scriptएक आधार कार्ड से 9 मोबाइल नंबर ही लिंक हो सकेंगे  | Only 9 mobile numbers can be linked to a Aadhar Card | Patrika News

एक आधार कार्ड से 9 मोबाइल नंबर ही लिंक हो सकेंगे 

locationइंदौरPublished: Jul 25, 2017 03:06:00 pm

Submitted by:

amit mandloi

टेलीफोन रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ  इंडिया (ट्राई) के निर्देश पर अब ग्राहक एक आधार का सिर्फ 9 मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर सकेगा। 

adhar card

adhar card

इंदौर. टेलीफोन रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (ट्राई) के निर्देश पर अब ग्राहक एक आधार का सिर्फ 9 मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर सकेगा। इससे मोबाइल उपभोक्ताओं की वास्तविक संख्या का पता चल सकेगी। इसके चलते टेलीकॉम कंपनियां इन दिनों ग्राहकों के मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने में जुट गई हैं। इसके लिए ट्राई ने फरवरी 2018 तक का समय दिया गया है। बाद में कंपनियों को मोबाइल नंबर बंद करने को कहा गया है।

सोमवार को बीएसएनएल ने आधार से मोबाइल वेरिफिकेशन की व्यवस्था शुरू कर दी है। प्रेस क्लब में लगाए गए शिविर का उद्घाटन प्रिंसिपल जनरल मैनेजर एमआर रावत ने किया है। उन्होंने कहा कि जिन उपभोक्ताओं ने नंबर को आधार से लिंक करवा रखा है, उन्हें भी वेरिफिकेशन करवाना जरूरी होगा। ग्राहकों के लिए यह व्यवस्था नेहरू पार्क स्थित कार्यालय में भी रखी है। प्रवक्ता श्याम यादव के मुताबिक मंगलवार को शिवाजी वाटिका के सामने सीजीओ कॉम्प्लेक्स में शिविर लगाया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो