scriptरेलवे जीएम का इंदौर-महू स्टेशन दौरा शुरू | Railway GM inspected Indore-Mhow Railway station | Patrika News
इंदौर

रेलवे जीएम का इंदौर-महू स्टेशन दौरा शुरू

नई लाइन के अलावा जीएम महू और इंदौर स्टेशन का भी दौरा भी कर रहे है।

इंदौरApr 07, 2016 / 10:53 am

Kamal Singh

Railway GM

Railway GM

 
इंदौर. इंदौर-महू गेज कनवर्जन के बाद नई लाइन का सीआरएस (कमिश्नर रेलवे सेफ्टी) के बाद गुरुवार को रेलवे के जीएम जीसी अग्रवाल निरीक्षण करने पहुंचे।

नई लाइन के अलावा जीएम महू और इंदौर स्टेशन का भी दौरा भी कर रहे है। इंदौर में बने नए आईलैंड प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को आ रही परेशानी के मुद्दों पर भी चर्चा होनी है। रेलवे के सीनियर पीआरओ जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि अग्रवाल सुबह 9 बजे अवंतिका एक्सप्रेस से इंदौर पहुंचे। यहां से स्पेशल ट्रेन से महू के लिए रवाना हुए। महू एवं आसपास के अन्य स्टेशनों का दौरा करने के बाद इंदौर लौटेंगे और यहां का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान रतलाम मंडल के डीआरएम मनोज शर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।


यहां देखें वीडियो:-


Hindi News/ Indore / रेलवे जीएम का इंदौर-महू स्टेशन दौरा शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो