scriptजानिए क्या हैं फेसबुक, यूट्यूब जैसे शॉट्स, इनसे रोशन होगी दिवाली | several types fireworks are available in cracker market | Patrika News
इंदौर

जानिए क्या हैं फेसबुक, यूट्यूब जैसे शॉट्स, इनसे रोशन होगी दिवाली

किंग्स ऑफ किंग, मॉकटेल, दिलखुश भी जमाएंगे रंग, कलरफुल रोशनी के कारण दिन से ज्यादा रोशन होगी रात।

इंदौरOct 25, 2016 / 01:02 am

Narendra Hazare

fireworks

fireworks


इंदौर। आईटी वर्ल्ड में दीपावली पर गूंजने वाले पटाखे भी हाईटेक हो चुके हैं। इन पटाखों में इस बार किंग्स ऑफ किंग, फेसबुक, यूट्यूब जैसे शॉट्स शामिल हैं। कलरफुल रोशनी वाले नई वैरायटी के पटाखे ज्यादा डिमांड में होने से तेज धमाके वाले बमों की डिमांड थोड़ी कम हो गई है।


इस दीपावली को रोशन करने के लिए रेड, यलो, ग्रीन, ब्लू और सिल्वर रोशनी वाले अनार व चकरी खास है। क्रैकजैक, हिपहॉप और एटलस से घर तेज रोशनी से सराबोर हो जाएगा। बच्चों के साथ-साथ बड़ों की पसंद को ध्यान में रखते हुए पटाखा मार्केट में डिफरेंट वैरायटी के आइटम्स हैं। फैमिलीज के साथ पटाखे खरीदने आने वाले कलरफुल क्रैकर्स ज्यादा पसंद कर रहे हैं। बिजनेसमैन अथर्व गुप्ता ने बताया, ‘घर के हर मेंबर की पसंद से लंबी लिस्ट तैयार हुई थी, लेकिन मार्केट में आने पर इस लिस्ट में और आइटम्स जुड़ गए।’

fireworks2

पटाखा विक्रेता देवानंद बालचंदानी ने बताया, ‘तेज धमाका करने वाले बमों की जगह अब रोशनी वाले पटाखे ज्यादा पसंद किए जाने लगे है। रात को रोशन करने के लिए कई मीटर ऊपर जाकर रंग-बिरंगी रोशनी बिखेरने वाले शॉट्स की भी ढेरों वैरायटी में यूट्यूब, फेसबुक, किंग्स ऑफ किंग, मॉकटेल, ट्रिपल डोज, दिलखुश खास हैं। दीपावली के अलावा पार्टीज या खुशी के मौके पर होने वाली आतिशबाजी में भी इनका इस्तेमाल होता है।’


गायब हुए चाइनीज पटाखे

चाइनीज आइटम्स को लेकर कई प्लेटफॉर्म पर छिड़ी बहस के बीच इस बार चाइनीज पटाखे मार्केट में नजर नहीं आ रहे हैं। पिछले साल पटाखों की बिक्री में बड़ा हिस्सा चाइनीज मार्केट का था। विरोध के चलते कई व्यापारियों ने इस बार ऑर्डर ही कैंसल करवा दिए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो