scriptदो साल में डेढ़ गुनी हुई हवाई यात्रियों की संख्या | Air passengers just double in last two year | Patrika News
उद्योग जगत

दो साल में डेढ़ गुनी हुई हवाई यात्रियों की संख्या

सस्ते विमान ईंधन, एयरलाइंसों के बीच बढ़ती प्रतिस्पद्र्धा और नेटवर्क विस्तार के दम पर घरेलू विमानन उद्योग लगातार दूसरे साल 20 फीसदी से अधिक की रफ्तार से बढ़ा है।

Jan 17, 2017 / 09:34 pm

आलोक कुमार

Air passengers

Air passengers


नई दिल्ली. सस्ते विमान ईंधन, एयरलाइंसों के बीच बढ़ती प्रतिस्पद्र्धा और नेटवर्क विस्तार के दम पर घरेलू विमानन उद्योग लगातार दूसरे साल 20 फीसदी से अधिक की रफ्तार से बढ़ा है। पिछले साल हवाई यात्रियों की संख्या 10 करोड़ के करीब पहुंच गई। नागर विमानन महानिदेशालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल घरेलू मार्गों पर हवाई यात्रियों की संख्या नौ करोड़ 98 लाख 88 हजार को पार कर गई। यह वर्ष 2015 के आठ करोड़ 10 लाख 91 हजार यात्रियों की तुलना में 23.18 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2015 हवाई यात्रियों की संख्या में 20.34 प्रतिशत का इजाफा हुआ था। इस प्रकार पिछले दो साल में देश में हवाई जहाज से सफर करने वालों की संख्या वर्ष 2014 के छह करोड़ 73 लाख 83 हजार की तुलना में 48.24 प्रतिशत बढ़ी है। गत वर्ष नवंबर की तुलना दिसंबर में फ्लाइटों में सीटें ज्यादा भरी रहीं।

स्पाइस जेट का प्रदर्शन सबसे अच्छा
किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइस जेट का प्रदर्शन एक बार फिर सबसे बेहतर रहा। औसतन उसकी 93.7 प्रतिशत सीटें भरी रहीं। इसके बाद इंडिगो की 91.4 फीसदी सीटें भरी रहीं। यात्रियों के मामले में गत वर्ष सबसे ज्यादा 39.3 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी इंडिगो की रही। इसके बाद 16.3 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी जेट एयरवेज की तथा 14.6 प्रतिशत सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया की रही। स्पाइस जेट की बाजार हिस्सेदारी 12.7 फीसदी रही।

Home / Business / Industry / दो साल में डेढ़ गुनी हुई हवाई यात्रियों की संख्या

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो