scriptबैंक कर्मियों के अच्छे दिन : 15 फीसदी बढ़ेगी सैलेरी | Bank employees get hike of 15 percent in basic pay | Patrika News

बैंक कर्मियों के अच्छे दिन : 15 फीसदी बढ़ेगी सैलेरी

Published: May 22, 2015 10:27:00 am

देशभर में 10
लाख से अधिक बैंक कर्मियों को मिलेगा लाभ, बढ़ जाएगी बेसिक सैलेरी

bank

bank

लखनऊ। देशभर के 10 लाख से अधिक बैंक कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। उनकी सैलेरी 15 फीसदी बढ़ने जा रही है। 15 वर्षो से वेतन बढ़ाने की मांग कर रही बैंक यूनियनों और भारतीय बैंक संघ के बीच बुधवार को इस पर सहमति बनी। 25 मई को एग्रीमेंट के साथ इस समझौते पर औपचारिक मुहर लग जाएगी।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के प्रवक्ता अतुल तिवारी ने बताया, “वृदि्ध बहुत कम है। यूनियन ने 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी की मांग की थी, लेकिन बैंक कर्मियों को कुछ संतुष्टि तो हुई है कि आखिर उनकी बात सुनी गई।” गौरतलब है कि बैंक कर्मचारी यूनियन बना कर वर्ष 2000 से वेज रिवीजन की मांग कर रहे थे और पिछले तीन सालों से तो पांच बार देशव्यापी हड़ताल भी कर चुके थे।

इस वृदि्ध के बाद अब अफसरों की बेसिक सैलेरी 14500 की बजाए 23700 रूपए, क्लर्क की 7200 की बजाए 11765 रूपए और सब स्टाफ की 5850 की बजाए 9560 रूपए हो जाएगी। हालांकि इस एवज में कर्मचारियों को पहले और तीसरे शनिवार को पूरे समय काम करना होगा। यानी कि उन्हें हर शनिवार हाफडे नहीं मिल सकेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो