scriptसिटी केबल को हुआ करीब 35 करोड़ का घाटा | Citi cable gets loss of Rs. 35 crores | Patrika News
उद्योग जगत

सिटी केबल को हुआ करीब 35 करोड़ का घाटा

एस्सल समूह की कंपनी सिटी केबल को 31 मार्च 2015 को समाप्त तिमाही में 34.12 करोड़ रूपए का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ।

May 30, 2015 / 03:30 pm

Rakesh Mishra

loss

loss

नई दिल्ली। एस्सल समूह की कंपनी सिटी केबल को 31 मार्च 2015 को समाप्त तिमाही में 34.12 करोड़ रूपए का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ। पिछले साल की इसी तिमाही में कंपनी को 20.86 करोड़ रूपए का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था। कंपनी ने मुंबई शेयर बाजार को यह जानकारी दी।

आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल बिक्री 9.11 प्रतिशत बढ़कर 250.48 करोड़ रूपए पर पहुंच गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही में 229.55 करोड़ रूपए थी। कंपनी के कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी वी डी वाधवा ने कहा कि इस साल हमने टियर.1 और टियर.2 शहरों के कारोबार ध्यान केंद्रित किया है।

उपभोक्ताओं की मजबूत प्रतिक्रिया के कारण सालाना आधार पर कंपनी की आय 57 प्रतिशत बढ़ी है। इसी प्रकार मार्च में समाप्त वित्त वर्ष के दौरान कंपनी का एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 109.09 करोड़ रूपए हो गया, जो पिछले साल 94.06 करोड़ रूपये पर था। वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री 31.57 प्रतिशत बढ़कर 889.15 करोड़ रूपए पर पहुंच गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 675.77 करोड़ रूपए थी।

Home / Business / Industry / सिटी केबल को हुआ करीब 35 करोड़ का घाटा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो