script

वॉटर एटीएम से कमाएं 20 से 50 हजार रुपए महीना 

Published: Sep 25, 2016 09:17:00 pm

शुद्ध पानी की होती कमी आपके लिए एक बेहतर बिजनेस और पैसा कमाने का मौका दे रही हैं, इससे हर महीने आसानी 25-50 हजार रुपए तक की हर महीने कमाई हो सकती है…

water atm

water atm

नई दिल्ली। शुद्ध पानी की होती कमी आपके लिए एक बेहतर बिजनेस और पैसा कमाने का मौका दे रही हैं। क्योंकि अब भारतीय रेलवे, मेट्रो, रोड ट्रांसपोर्ट से लेकर प्राइवेट कंपनियां भी वॉटर एटीएम इन्स्टॉल करा रही है। ऐसे में आप वाटर एटीएम की फ्रेंचाइजी लेने से लेकर एटीएम लगाने के लिए स्पेस देने का बिजनेस कर हर महीने आसानी 25-50 हजार रुपए तक की हर महीने कमाई हो सकती है।

जरूर पढ़ें – 9 हजार की नौकरी छोड़ ये डिलीवरी ब्वॉय 5 रुपए में बेचता है चाय, हर महीने कमाता है 1 लाख


water atm





















 
क्या है वाटर एटीएम
जिस तरह अभी पैसे निकालने के लिए जगह-जगह बैंक एटीएम लगाते हैं। उसी तरह आप वाटर एटीएम लगा सकते हैं। जिसके जरिए यूजर आसानी से शुद्ध पानी ले सकता है। यूजर वाटर एटीएम में क्वॉइन या नोट के जरिए पानी को छोटे गिलास से लेकर 20 लीटर तक तक के जार में ले सकता है। इस तरह के एटीएम में इनबिल्ट आरओ सिस्टम होता है।

water atm






















सप्लाई का कर सकते है बिजनेस 
वाटर एटीएम अभी बहुत कम जगहों पर लगे हैं। ऐसे में आपके लिए मौके काफी है। इसके तहत आप कंपनियों के लिए वाटर सप्लाई का भी बिजनेस कर सकते हैं। जिसके तहत आप सीधे ही वॉटर एटीएम बनाने वाली कंपनियों से खरीद कर सप्लाई कर सकते हैं। महाराष्ट्र, गुजरात में कई कंपनियां है, जो वॉटर एटीएम बनाती हैं। साइज के आधार पर वाटर एटीएम की कीमत 25 हजार रुपए से लेकर 6 लाख रुपए तक औसतन है। इसके अलावा वाटर एटीएम लगाकर आप शुद्ध पानी की सप्लाई भी घरों और ऑफिस में कर सकते हैं। स्कूलों में भी आप वाटर इन्स्टालेशन कर सकते हैं। 

water atm






















इन जगहों पर लगा सकते हैं वाटर एटीएम
बढ़ती डिमांड की वजह से वॉटर एटीएम लगाने के लिए कई ऑप्शन खुल गए हैं। ऐसे में आप इन जगहों पर वॉटर एटीएम
– स्कूल 
– मार्केट 
– हाईवे पर पेट्रोल पंप्स
– रोडसाइड रेस्टोरेंट 
– अस्पताल 
– बस स्टॉप 
– शॉपिंग मॉल 
– ऑफिस
– टूरिस्ट प्लेस

water atm






















फ्रेंचाइजी बिजनेस का भी है मौका
वाटर एटीएम के लिए आप फ्रेंचाइजी भी ले सकते हैं। इसके तहत अब कंपनियां फ्रेंचाइजी का ऑप्शन दे रही हैं। वाटर एटीएम तीन तरह के होते है। एक एटीएम ऐसे होते हैं, जो रिंग स्ट्रक्चर के होते हैं। दूसरे एटीएम छोटे तरह के होते हैं, जिन्हें दीवार पर लगाया जा सकता है। तीसरा वॉटर एटीएम क्वाइन ऑपरेटेड जहां क्वाइन डॉलकर पानी निकाला जाता है।

water atm




















 

ये कंपनी दे रही है मौका 
पिरामल सर्वजल कंपनी वाटर एटीएम के लिए अभी फ्रेंचाइजी दे रही हैं। जो कि 12 राज्यों में एक्सपेंशन कर रही है। इसके तहत कंपनी ने करीब 570 इन्स्टॉलेशन किए हैं। कंपनी की वेबसाइट पर जाकर आप फ्रेंचाइजी लेने के लिए संपर्क कर सकते हैं। कंपनी इसके तहत इन्स्टॉलेशन असिस्टेंस देती हैं। इसके अलावा एक पहले साल कंपोनेंट रिप्लेसमेंट गारंटी हर महीने मेंटनेंस सर्विस पहले हफ्ते कस्मटर बेस बनाने के लिए सपोर्ट करती है।

water atm






















शुरुआत के लिए इन चीजों की जरूरत 
– कम से कम 200 वर्गफुट का स्पेस होना चाहिए।
– वाटर एटीएम के लिए कॉमर्शियल इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन ।
– वाटर एटीएम के लिए पानी की उपलब्धता जिससे उसका ट्रीटमेंट किया जा सके चिलर, डिलिवरी व्हीकल, कूल जग्स आदि होना चाहिए।

ट्रेंडिंग वीडियो