scriptजीएसटी बिल पास हुआ तो इन सेक्टर्स पर ये होगा असर | Effects of GST on various sectors | Patrika News

जीएसटी बिल पास हुआ तो इन सेक्टर्स पर ये होगा असर

Published: Jul 23, 2016 10:28:00 am

जीएसटी बिल अभी राज्यसभा में पास होना बाकी है, उम्मीद की जा रही है कि मॉनसून सत्र में यह पास हो जाएगा

GST and Narendra Modi

GST and Narendra Modi

जयपुर। लंबे समय से अटके गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) बिल के जल्द ही राज्यसभा से भी पास होने की उम्मीद है। इस बिल को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। आइए जानते हैं कि जीएसटी बिल लागू होने से किस सेक्टर पर क्या होगा असर?

बैंकिंग सेक्टर

वर्तमान : करीब 15% सर्विस टैक्स देना होता है
जीएसटी : कम सर्विस टैक्स देना होगा

मीडिया इंडस्ट्री

वर्तमान :15% सर्विस, 7% मनोरंजन टैक्स वसूलती है।
जीएसटी : कम टैक्स देना होगा।

ऑटो इंडस्ट्री

अभी : 12-30% एक्साइज, वैट 14.5%, 1% सेंट्रल टैक्स
जीएसटी : कुल टैक्स 18त्न देना होगा।

सीमेंट

वर्तमान : 12.5% एक्साइज, वैट 14%, सेंट्रल टैक्स 1-2%
जीएसटी : कुल टैक्स करीब 18% चुकाना होगा।

कंज्यूमर गुड्स


वर्तमान : 25-26% कुल टैक्स देना होता है।
जीएसटी : 18% की दर से टैक्स देना होगा। इससे कीमतें घटेगी

टेलीकॉम

वर्तमान : टेलीकॉम सेक्टर में 15% सर्विस टैक्स
जीएसटी : टैक्स घटने से कंपनियों-उपभोक्ता को फायदा

मेटल्स

वर्तमान : 12.5% एक्साइज, वैट 4%, सेंट्रल टैक्स 1-2%
जीएसटी : टैक्स कम चुकाना होगा।

फार्मा सेक्टर


अभी : 4-8% एक्साइज, सेंट्रल टैक्स 2%, वैट 5%, कस्टम 4%
जीएसटी : सप्लाई चेन बेहतर होने से लाभ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो