script

अब 18 वर्ष के होते ही घर पहुंचेगा वोटर आईडी कार्ड

Published: Mar 02, 2015 05:29:00 am

चुनाव आयोग आधार
कार्ड को वोटर लिस्ट से जोड़ेगा, 18 साल की उम्र होते ही वोटर आईडी
कार्ड मिल जाएगा

Voter id

Voter id

नई दिल्ली। अब तक 18 वर्ष की आयु होने के बाद वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए चुनाव आयोग या बूथ के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन अब ऎसा नहीं करना होगा। युवाओं के अब 18 वर्ष की आयु को छूते ही चुनाव आयोग वोटर लिस्ट में उनका नाम जोड़ देगा और साथ ही घर बैठे ही उनके पास उनका वोटर आईडी कार्ड भी आ जाएगा। चुनाव आयोग ने यह नहीं पहल की है।

इसके लिए अलग से कोई फॉर्म नहीं भरना होगा और वोटर लिस्ट में नाम आधार कार्ड के जरिए ही जोड़ लिया जाएगा। केंद्रीय निर्वाचन आयोग अब आधार कार्ड को वोटर लिस्ट से जोड़ने की तैयारी कर रहा है। इस योजना का 15 अगस्त 2015 तक तैयार होने की संभावना जताई जा रही है।

वहीं आधार कार्ड की जानकारी बदलने पर ऑनलाइन आवेदन कर सुधार करवाया जा सकेगा। इस योजना के तहत पहले उन लोगों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा जाएगा, जिनका आधार कार्ड बन चुका है, लेकिन 15 अगस्त के बाद आधार कार्ड बनते ही यह चुनाव आयोग के सिस्टम से कनेक्ट हो जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो