scriptअब ट्रेन में भी मिलेगा रेस्टोरेंट के खाने का मजा, IRCTC से हुआ करार | Food Panda will provide restaurant food in train | Patrika News

अब ट्रेन में भी मिलेगा रेस्टोरेंट के खाने का मजा, IRCTC से हुआ करार

Published: Nov 25, 2015 09:06:00 am

यात्री अब रेस्टोरेंट का खाना ऑनलाइन बुक कर ट्रेन में मंगवा सकेंगे, इस कंपनी ने किया करार

food

food

नई दिल्ली। ट्रेन में यात्रा के दौरान अब आप रेस्टोरेंट के खाने का भी लुत्फ उठा सकेंगे। ऑनलाइन माध्यम से खाना उपलब्ध कराने वाले प्लेटफॉर्म फूडपांडा ने आईआरसीटीसी के साथ करार किया है। इसके चलते अब यात्री यात्रा के दौरान रेस्टोरेंट का खाना ऑर्डर कर सकेंगे।

आईआरसीटीसी, भारतीय रेल की सब्सिडरी इकाई है। यह पर्यटन, कैटरिंग और ऑनलाइन टिकट का कामकाज देखती है। इस नई भागीदारी की शुरुआत नई दिल्ली रेल्वे स्टेशन से की जाएगी। फूडपांडा ने समय सीमा बताए बिना ही एक वक्तव्य में यह जानकारी दी है।

इसमें कहा गया है कि दिल्ली के बाद यह सेवा मुंबई, बेंगलूरु, पुणे और चेन्नई में भी शुरू की जाएगी। फूडपांडा देशभर के 200 शहरों में 12000 से अधिक रेस्टोरेंट से खाने की पेशकश करती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो