scriptछह सप्ताह में 3630 रुपए चमका सोना | Gold gains Rs 3630 within six weeks | Patrika News

छह सप्ताह में 3630 रुपए चमका सोना

Published: Feb 14, 2016 11:56:00 am

पिछले सप्ताह सोना 1350 रुपए चमककर करीब पौने दो साल के उच्चतम स्तर 29050 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया

gold bond

gold bond

नई दिल्ली। विदेशी बाजारों में जारी तेजी एवं घरेलू स्तर पर वैवाहिक जेवराती मांग आने से सोना पिछले छह सप्ताह में 3630 रुपए मजबूत हो चुका है। पिछले सप्ताह यह 1350 रुपए चमककर करीब पौने दो साल के उच्चतम स्तर 29050 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 2000 रुपए तेज होकर 37800 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आलोच्य सप्ताह के दौरान 5.48 प्रतिशत यानी 64.30 डॉलर मजबूत होकर 1237.60 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। यह पिछले चार साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त है। यह पिछले एक साल का उच्चतम स्तर भी है।

अमेरिकी सोना वायदा भी आलोच्य अवधि में 64.40 डॉलर यानी 5.49 फीसदी चमककर 1238.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। विश्लेषकों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शेयर बाजारों में जारी अनिश्चितता से दोनों कीमती धातुओं को मजबूती मिली है। उन्होंने कहा कि वैश्विक बाजारों में कायम अनिश्चितता के मद्देनजर निवेशकों ने सुरक्षित निवेश के तौर पर कीमती धातुओं में भरोसा जताया और इनकी खरीददारी की। इसने इनकी कीमतों को समर्थन दिया। इसके अलावा आलोच्य सप्ताह के दौरान डॉलर के 15 महीने के निचले स्तर पर चले आने से भी इन्हें समर्थन मिला। इस बीच, लंदन में चांदी 5.01 फीसदी अर्थात 0.75 डॉलर उछलकर 15.72 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।

विदेशी बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों से बीते सप्ताह भी सोने की तेजी जारी रही। सोना स्टैंडर्ड 1350 रुपए मजबूत होकर 29050 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। यह 15 मई 2014 के बाद का उच्चतम स्तर है। यह लगातार छठा सप्ताह रहा जब पीली धातु मजबूत हुई है। सोने की यह 17 अगस्त 2013 को समाप्त सप्ताह के बाद की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त है। तब यह 2670 रुपए मजबूत होकर 31525 रुपए प्रति दस ग्राम रहा था। सोना बिटुर भी इतना ही चमककर 28900 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। आठ ग्राम वाली गिन्नी भी चार सौ रुपए उछलकर 23000 रुपए पर पहुंच गई।

चांदी में भी तेजी का रुख रहा। चांदी हाजिर 2000 रुपए चमककर 37800 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। चांदी वायदा भी 2180 रुपए ऊपर 37985 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। इस दौरान सिक्का लिवाली एवं बिकवाली में भी दो-दो हजार रुपए का उछाल रहा और ये क्रमश: 54 हजार रुपए तथा 55 हजार रुपए प्रति सैकड़ा रहे। कारोबारियों ने कहा कि वैश्विक स्तर पर लगातार आ रही मजबूती से दोनों धातुओं को समर्थन मिला है। वैवाहिक सीजन के जोर पकडऩे से बढ़ी जेवराती मांग का भी सोने की कीमतों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो