scriptसोने के दाम लुढ़क कर 23000 रूपए तक आने के आसार | Gold price can tumbledown below Rs 23000 | Patrika News
उद्योग जगत

सोने के दाम लुढ़क कर 23000 रूपए तक आने के आसार

घरेलू बाजार में सोना नौ माह में 34000 रूपए से करीब 27 प्रतिशत टूटकर 24700 रूपए प्रति दस ग्राम पर आ गया है

Jul 27, 2015 / 09:59 am

अमनप्रीत कौर

gold

gold

मुंबई। पिछले एक सप्ताह में सोने की कीमतों में आई बड़ी गिरावट के बाद अब विशेषज्ञ मान रहे हैं कि सोने के भाव एक महीने में घटकर 23000 रूपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ सकते हैं। विश्लेषकों की मानें तो फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में बढ़ोतरी की चिंता व मजबूत होने अमरीकी डॉलर की वजह से सोने की कीमतों में और गिरावट आएगी।

कॉमट्रेंड्स रिसर्च के निदेशक ज्ञानशेखर त्यागराजन ने कहा, “सोने में मंदी हैं। यह एक सप्ताह से एक माह में घटकर 23000 से 23500 रूपए प्रति दस ग्राम तक आ जाएगा। बाजार 29 जुलाई से पहले बेचैन है। 29 को फेडरल रिजर्व को ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर फैसला लेना है। फैसला कुछ भी हो, सोने के लिए वह नकारात्मक ही होगा।”

एमसीएक्स में शनिवार को सोना 24752 रूपए प्रति दस ग्राम पर था। अंतरराष्ट्रीय बाजार में यह 1097.50 डॉलर प्रति औंस पर थी। अमरीकी फेडरल रिजर्व ब्याज दरों में बढ़ोतरी करेगा यह तय माना जा रहा है, लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह बढ़ोतरी कब होगी और कितनी होगी। इसके चलते अंतिम फैसला आने तक बाजार में उतार-चढ़ाव चलता रहेगा।

त्यागराजन की मानें तो एक सप्ताह से एक माह में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1020 डॉलर प्रति औंस पर होगा, यह 1000 डॉलर से नीचे भी आ सकता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि अगर डॉलर के मुकाबले रूपया कमजोर होता है, तो सोने के भाव को बचाव मिल जाएगा।

घरेलू बाजार में सोना नौ माह में 34000 रूपए से करीब 27 प्रतिशत टूटकर 24700 रूपए प्रति दस ग्राम पर आ गया है।

Home / Business / Industry / सोने के दाम लुढ़क कर 23000 रूपए तक आने के आसार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो