scriptदो साल बाद सोना हुआ 30 हजारी | Gold price jumps to Rs 30000 per 10 grams | Patrika News

दो साल बाद सोना हुआ 30 हजारी

Published: Apr 29, 2016 02:42:00 pm

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर नहीं बढ़ाने के फैसले के बाद ब्याज दर के प्रति संवेदनशील सोने में मजबूती देखी जा रही है

gold price hikes

gold price hikes

नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर सोने के सात सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से शुक्रवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में भी पीली धातु 350 रुपए चढ़कर दो साल बाद 30 हजार से ऊपर 30250 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई। स्थानीय स्तर पर आभूषण निर्माताओं की मजबूत मांग आने से भी इसमें बढ़त देखी गई। सर्राफा कारोबारियों की हड़ताल समाप्त होने के बाद यह लगातार तीसरा दिन है, जब सोने में तेजी देखी गई है।

वैश्विक स्तर पर चांदी भी 15 महीने के उच्चतम स्तर पर रही। इससे स्थानीय बाजार में सफेद धातु 600 रुपए की छलांग लगाकर सितंबर 2014 के बाद के उच्चतम स्तर 41600 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। लंदन में शुक्रवार को सोना हाजिर 10.5 डॉलर चढ़कर 1276.3 डॉलर प्रति औंस बोला गया। जून का अमेरिकी सोना वायदा भी 11.9 डॉलर की बढ़त के साथ 1278.3 डॉलर प्रति औंस रहा। कारोबारियों ने बताया कि डॉलर के टूटने से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सोने में तेजी लौटी है।

गुरुवार को डॉलर और यूरो दोनों में पांच साल से ज्यादा की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट देखी गई थी। बुधवार को समाप्त मौद्रिक नीति बैठक में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर नहीं बढ़ाने के बाद ब्याज दर के प्रति संवेदनशील पीली धातु में मजबूती देखी जा रही है। इस बीच लंदन में चांदी हाजिर भी 0.2 डॉलर चमककर 17.76 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो