scriptसोना 150 रुपए कमजोर, चांदी में 500 रुपए की गिरावट | Gold price slips by Rs 150, silver price down by Rs 500 | Patrika News

सोना 150 रुपए कमजोर, चांदी में 500 रुपए की गिरावट

Published: May 05, 2016 08:44:00 am

बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक डॉलर में मजबूती की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी के भावों में गिरावट देखने को मिली

gold price hikes

gold price hikes

जयपुर। अन्तरराष्ट्रीय बाजारों में आई गिरावट से बुधवार को सर्राफा बाजार में सोना-चांदी के भाव नरम पड़ गए। जहां शुद्ध सोना 150 रुपए टूटकर करीब एक सप्ताह के निचले स्तर 30,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया, वहीं जेवराती सोना भी 100 रुपए नरम होकर 28,700 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया।

बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक डॉलर में मजबूती की वजह से मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी के भावों में गिरावट देखने को मिली थी। इसके कारण बुधवार को घरेलू बाजार में सोना-चांदी के भावों पर दबाव बढ़ गया। चांदी के भाव भी 500 रुपए नीचे उतर कर एक सप्ताह के पूर्व के भाव चांदी रिफाइनरी 40,600 रुपए और चांदी (999) 41,100 रुपए प्रति किलो पर आ गए।

बंद भाव इस प्रकार रहे :

जेवराती सोना 28,700 रुपए
वापसी सोना 28,100 रुपए
शुद्ध सोना 30,000 रुपए प्रति 10 ग्राम
चांदी रिफाइनरी 40,600 रुपए
चांदी (999) 41,100 रुपए प्रति किलो।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो