script

भारत बनेगा दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार

Published: Jul 02, 2015 04:17:00 pm

भारत जल्द ही अमेरिका
को पीछे छोड़ते हुए 2017 तक चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन
जाएगा

Chose Best Display smartphone

Chose Best Display smartphone

न्यूयॉर्क। भारत वर्ष 2017 तक अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टफोन बाजार बन जाएगा। यह बात एक रिपोर्ट में कही गई। अंतर्राष्ट्रीय शोध कंपनी स्ट्रैटेजी एनालिटिक्स के मुताबिक, वैश्विक स्मार्टफोन बाजार का आकार 2015 के 1.5 अरब से बढ़कर 2017 तक 1.7 अरब हो जाएगा। चीन, भारत और अमेरिका दुनिया के तीन सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है, “भारत जल्द ही अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए 2017 तक चीन के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार बन जाएगा।” कंपनी की ओर जारी बयान में कार्यकारी निदेशक नील मॉस्टन ने कहा, “हमारा अनुमान है कि वैश्विक स्मार्टफोन बिक्री 2015 के 1.5 अरब से बढ़कर 2017 तक 1.7 अरब हो जाएगी।” कंपनी के निदेशक लिंडा सुई ने कहा, “भारत के विकास का प्रमुख कारण स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं की कम संख्या, रिटेल उपलब्धता का विस्तार, अधिक धनी मध्य वर्गीय उपभोक्ता और माइक्रोमैक्स जैसे स्थानीय ब्रांडों की ओर अधिक आक्रामक प्रचार है।”

रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल देश में 11.8 करोड़ स्मार्टफोन बिकेंगे। 2015 में चीन में 45.8 करोड़ स्मार्टफोन बिकेंगे, जबकि 2017 में यह संख्या 50.5 करोड़ हो जाएगी। अमेरिका में 2015 में 16.4 करोड़ और 2017 तक 16.9 करोड़ स्मार्टफोन बिकेंगे। रिपोर्ट में सार रूप में कहा गया है, “हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्षेत्र में दुनिया का कोई भी गंभीर कारोबारी आज भारत के विशाल स्मार्टफोन बाजार की अनदेखी नहीं कर सकता है।”

ट्रेंडिंग वीडियो