scriptमहंगा हुआ आईआरसीटीसी से रेल टिकट बुक करना | IRCTC raises service tax on booking of train tickets | Patrika News

महंगा हुआ आईआरसीटीसी से रेल टिकट बुक करना

Published: Apr 17, 2015 10:12:00 am

IRCTC से ट्रेन की
टिकट बुक करने पर अब चुकाना पड़ रहा है दोगुना टैक्स, पढ़ें कितनी महंगी हुई आपकी
रेल टिकट

Railway

Railway

नई दिल्ली। आईआरसीटीसी से रेल टिकट बुक करने पर अब दोगुना सर्विस चार्ज चुकाना होगा। यह बढ़ोतरी 1 अप्रेल से लागू कर दी गई है, जिसके तहत अब यात्रियों को 14 फीसदी सर्विस टैक्स चुकाना पड़ रहा है। इस हिसाब से अब स्लीपर की बुकिंग पर 10 की जगह 20 रूपए और एसी कोच में बुकिंग पर 20 की बजाए 40 रूपए सर्विस चार्ज वसूला जा रहा है।

आईआरसीटीसी के सीपीआरओ संदीप दत्ता ने बताया कि यह बढ़ोतरी रेलवे बोर्ड से इजाजत लेने के बाद ही की गई है। टिकट बुकिंग और टिकट कंफर्म होने पर अतिरिक्त चार्ज न लेने से हो रहे घाटे को कम करने के लिए ऎसा किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो