script26 हजार कॉन्टैक्ट लेस POS लॉन्च करेंगे मास्टरकार्ड और पाइन लैब | Master Card and Pine Labs to launch 26 thousand POS | Patrika News

26 हजार कॉन्टैक्ट लेस POS लॉन्च करेंगे मास्टरकार्ड और पाइन लैब

Published: Nov 30, 2016 09:40:00 am

इलेक्ट्रॉनिक पीओएस भुगतान सेवा देने वाली कंपनी पाइन लैब्स इसके लिए मास्टर कार्ड की संपर्क रहित तकनीक का प्रयोग करेगी। इससे रेस्टोरेंट्स, खुदरा दुकानें, सिनेमा और सुपर मार्केट अब संपर्क रहित पीओएस पाने के योग्य होंगे…

POS

POS

नई दिल्ली. वैश्विक भुगतान कंपनी मास्टर कार्ड की पाइन लैब्स साथ मिलकर अगले एक साल में देशभर में दुकानों पर 26 हजार संपर्क रहित पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) शुरू करने की योजना है।

छोटे वेंडर्स भी यूज करेंगे पीओएस

इलेक्ट्रॉनिक पीओएस भुगतान सेवा देने वाली कंपनी पाइन लैब्स इसके लिए मास्टर कार्ड की संपर्क रहित तकनीक का प्रयोग करेगी। मास्टर कार्ड के दक्षिण एशिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बाजार विकास) मुरली नायर ने कहा कि तेजी से सेवा देने वाले रेस्टोरेंट्स, खुदरा दुकानें, सिनेमा और सुपर मार्केट अब संपर्क रहित पीओएस पाने के योग्य होंगे। 

ग्राहक-दुकानदार दोनों को फायदा

इससे ग्राहकों को भुगतान का एक और आसान एवं सुविधाजनक विकल्प मिलेगा। इससे दुकानदारों को भी फायदा होगा क्योंकि भुगतान लेने में उन्हें कम समय लगेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो