scriptअब मोबाइल एप के जरिए बुक करें रेलवे का जनरल टिकट | Now book general ticket from mobile app | Patrika News
उद्योग जगत

अब मोबाइल एप के जरिए बुक करें रेलवे का जनरल टिकट

मोबाइल पर आए टिकट पर एक स्क्रॉल चलता रहेगा, यही टिकट की असली होने की पहचान होगी

Feb 26, 2016 / 04:03 pm

अमनप्रीत कौर

Railway

Railway

नई दिल्ली। अब आपको जनरल टिकट लेने के लिए रेलवे स्टेशन पर मौजूद टिकट काउंटर पर लंबी लाइन में लगने की कोई जरूरत नहीं है। इंटरनेट रिजर्वेशन के बाद अब जनवरल टिकट मोबाइल एप से भी बुक किया जा सकता है। दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन में शुक्रवार से इस सुविधा की शुरुआत हुइ। इसके लिए यात्रियों को अपने स्मार्टफोन पर गूगल प्ले स्टोर से यूटीएस ऑन मोबाइल नामक एप डाउनलोड करना होगा।

यात्रियों को यह सविधा देने के लिए सीबीआई सीटीआई को ट्रेनिंग दी गई है। अगले चरण में टाटानगर से रेल कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे पहले यह सुविधा ईस्टर्न रेलवे में शुरू की गई थी।

ऐसे होगी असली नकली टिकट की पहचान

मोबाइल से खरीदा गया टिकट असली है या नकली, इसकी पहचान टिकट निरीक्षण करेंगे। मोबाइल पर आए टिकट पर एक स्क्रॉल चलता रहेगा, यही उसकी असली पहचान होगी। कॉपी की गई टिकट में स्क्रॉल नहीं चलेगा।

ऐसे बुक करें टिकट

मोबाइल पर एप डाउनलोड करने के बाद बुकिंग काउंटर से यात्री को रिचार्ज करना होगा। यात्री को कम से कम 300 रुपए का रिचार्ज करना होगा। इसके बाद हीए प के जरिए टिकट खरीदा जा सकेगा। मोबाइल पर आया टिकट प्रिंट ही टीटीई को दिखाना होगा।

Home / Business / Industry / अब मोबाइल एप के जरिए बुक करें रेलवे का जनरल टिकट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो