scriptअब पोस्ट ऑफिस में जमा करिए मोबाइल का बिल | Now Vodafone customers can pay their phone bills at post office also | Patrika News

अब पोस्ट ऑफिस में जमा करिए मोबाइल का बिल

Published: Apr 19, 2015 11:46:00 am

पोस्ट ऑफिस में फोन का
बिल जमा करने का तरीका जानने के लिए पढ़ें यह जरूरी खबर

post office

post office

पणजी। मोबाइल का बिल जमा करने का अब एक और विकल्प उपभोक्ताओं के सामने है। टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन ने गोवा डाक विभाग के साथ मिलकर डाक घरों में मोबाइल बिल जमा करने की सुविधा शुरू की है। यह कंप्यूटराइज्ड डाक घरों की मदद से संभव हो सकेगा। शनिवार को कंपनी ने बयान जारी कर कहा, “कंपनी ने उपभोक्ताओं का समय बचाने, बिल जमा करने की प्रक्रिया को आसान और सुरक्षित बनाने के लिए यह कदम उठाया है।”

यह सुविधा अभी वोडाफोन के पोस्ट पेड ग्राहकों के लिए शुरू की गई है। कंपनी के बयान में कहा गया है कि क्योंकि डाक घर पूरे राज्य में फैले हुए हैं, इसलिए इसकी मदद से राज्य के आंतरिक हिस्सों में रहने वाले लोगों की सहूलियत के लिए इस पेमेंट सर्विस को शुरू किया है। यह सुविधा अभी 53 कंप्यूटराइज्ड डाक घरों में उपलब्ध है और जल्द ही इसे बाकी कंप्यूटराइज्ड डाक घरों तक भी बढ़ाया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो