scriptएनटीपीसी, भेल सहित कई सार्वजनिक कंपनियां पुरस्कृत | NTPC, BHEL and other PSU companies awarded | Patrika News
उद्योग जगत

एनटीपीसी, भेल सहित कई सार्वजनिक कंपनियां पुरस्कृत

भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान करने वाली सरकारी कंपनियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है

Mar 24, 2015 / 05:58 pm

सुनील शर्मा

NTPC BHEL

NTPC BHEL

नई दिल्ली। बिजली क्षेत्र की देश की सबसे बडी सरकारी कंपनी एनटीपीसी को विनिर्माण क्षेत्र में वर्ष की महारत्न कंपनी और भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) को वर्ष की सबसे सक्षम महारत्न कंपनी के पुरस्कार से नवाजा गया है। देश की प्रमुख निवेश पत्रिका दलाल स्ट्रीट इंवेस्टमेंट जनरल के पीएसयू पुरस्कार 2014 के दौरान इन कंपनियों को नवाजा गया है। भारतीय अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान करने वाली सरकारी कंपनियों को इस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।

इसी क्रम में गैर विनिर्माण क्षेत्र में तीव्र गति से बढने वाली नवरत्न कंपनी के पुरस्कार से रूरल इलेक्ट्रिफीकेशन कार्पोरेशन लिमिटेड को वर्ष के श्रेष्ठ साधारण बीमा कंपनी के पुरस्कार से न्यू इंडिया अशुअरेंस कंपनी को पुरस्कृत किया गया है। विभिन्न वर्गों में पुरस्कार प्राप्त करने वाली सरकारी कंपनियों में भारतीय इस्पात प्राधिकरण (सेल), नेशनल बिल्डिंग क्रंस्ट्रक्शन कार्पोरेशन, पावर फाइनेंस कार्पोरेशन लिमिटेड, केनरा बैंक, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी, भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड, कंटेनर कॉर्पोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड, तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड, बैंक आफ बडौदा, एनएमडीसी लिमिटेड और कोल इंडिया लिमिटेड शामिल है।

Home / Business / Industry / एनटीपीसी, भेल सहित कई सार्वजनिक कंपनियां पुरस्कृत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो