scriptसुविधा ट्रेनों में लगेंगे अनारक्षित कोच | Railways to attach general coaches in Suvidha trains too | Patrika News
उद्योग जगत

सुविधा ट्रेनों में लगेंगे अनारक्षित कोच

प्रवक्ता ने बताया कि इस साल दीपावली, दशहरा एवं छठ के मौके पर ऐसी विशेष
सुविधा ट्रेनें चलाईं गईं थीं और उनमें डायनेमिक किराया लिया गया था

Feb 13, 2016 / 07:43 pm

जमील खान

railways

Overlooked: Korba earning millions in the coffers of the Railways

नई दिल्ली। रेलवे ने डायनेमिक किराया प्रणाली के अंतर्गत चलने वाली विशेष एवं सुविधा ट्रेनों में अब साधारण अनारक्षित श्रेणी के कोच भी लगाने और उनमें साधारण मेल/एक्सप्रेस के बराबर किराया लेने का फैसला किया है। रेलवे बोर्ड के एक प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि रेल मंत्रालय ने छह माह पहले फैसला किया था कि होली, दीपावली, छठ, क्रिसमस आदि पर्व एवं छुट्टियों के मौके पर चलाई जाने वाली विशेष ट्रेनों में जनसाधारण गाडिय़ों के अलावा अन्य गाडिय़ों पूरी तरह से आरक्षित होंगी और उनमें डायनेमिक किराया प्रणाली से टिकट जारी किए जाएंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि इस साल दीपावली, दशहरा एवं छठ के मौके पर ऐसी विशेष सुविधा ट्रेनें चलाईं गईं थीं और उनमें डायनेमिक किराया लिया गया था। उन्होंने कहा कि अब निर्णय लिया गया है कि इन विशेष ट्रेनों में साधारण अनारक्षित कोच भी लगाए जाएंगे जिनमें साधारण मेल एक्सप्रेस के बराबर किराया लिया जाएगा। अगले माह होली के पर्व के पहले विशेष ट्रेनों के परिचालन की योजना बनाए जाने से पहले सभी जोनल रेलवे को एक परिपत्र भेजकर उपरोक्त इंतजाम करने को कह दिया गया है।

Home / Business / Industry / सुविधा ट्रेनों में लगेंगे अनारक्षित कोच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो