scriptमहंगा हो सकता है कृषि लोन, RBI ने की सब्सिडी खत्म करने की सिफारिश | RBI proposes to stop subsidy on Agriculture loan | Patrika News

महंगा हो सकता है कृषि लोन, RBI ने की सब्सिडी खत्म करने की सिफारिश

Published: Feb 08, 2016 01:50:00 pm

अगर यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाता है तो घर कार और खेती का लोन दर एक समान हो सकता है

Agriculture Loan

Agriculture Loan

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने कृषि लोन के ब्याज दर पर मिलने वाली सब्सिडी को खत्म करने का प्रस्ताव रखा है। अगर यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया जाता है तो घर कार और खेती का लोन दर एक समान हो सकता है। साथ ही बैंकों की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं, क्योंकि ऐसा करने से बैंकों के एग्री लोन का डिफॉल्ट बढ़ सकता है।

आरबीआई ने सरकार से कृषि लोन पर ब्याज सब्सिडी खत्म करने की सिफारिश की है। वर्तमान में 3 लाख रुपए के लोन पर 7 फीसदी ब्याज लगता है, जिसमें से करीब 2 से 3 फीसदी की सब्सिडी सरकार दे रही है। 3 लाख से ज्यादा को लोन पर ब्याज पर कोई सब्सिडी नहीं दी जा रही है।

आरबीआई के प्रस्ताव के मुताबिक लोन सब्सिडी से बची रकम का इस्तेमाल खेती के बीमा को तौर पर होना चाहिए। सरकार को एग्री बीमा के लिए करीब 12500 करोड़ की सहायता मिलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो