scriptसबसे ज्यादा आईआईटीयंस को नौकरी देगी सैमसंग! | Samsung may top in recruitment from IITs | Patrika News
उद्योग जगत

सबसे ज्यादा आईआईटीयंस को नौकरी देगी सैमसंग!

सैमसंग के अलावा आउटसोर्सिंग और एनालिटिक्स सर्विस प्रोवाइडर ईएक्सएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कैपजेमिनी भी बड़ी तादाद में हायरिंग की योजना बना रही है। पढ़िए, किस आईआईटी में कौन-सी कंपनी टॉप पर…

Dec 09, 2016 / 12:03 pm

प्रीतीश गुप्ता

Samsung

Samsung

नई दिल्ली. कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग इस साल आईआईटी से बंपर हायरिंग की तैयारी में है। सैमसंग के अलावा आउटसोर्सिंग और एनालिटिक्स सर्विस प्रोवाइडर ईएक्सएल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, कैपजेमिनी भी बड़ी तादाद में हायरिंग की योजना बना रही है। आईआईटी में 1 दिसंबर से शुरू हुए प्लेसमेंट अभी भी जारी हैं। प्रक्रिया का पहला चरण इस महीने के अंत तक पूरा होगा। इसके बाद जनवरी में फिर से प्रक्रिया शुरू होगी।

300 नियुक्तियों की योजना में सैमसंग

रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी अपने बेंगलुरू, नोएडा और दिल्ली स्थित रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट्स के लिए करीब 300 से ज्यादा आईआईटीयन्स को नौकरी दे सकती है। सैमसंग का कहना है कि आईआईटी भारत का सबसे टैलेंटेड इंजीनियरिंग वर्कफोर्स ऑफर करती है। सैमसंग ने ज्यादातर ऑफर्स रूड़की और गुवाहाटी में दिए हैं। इसके अलावा आईआईटी दिल्ली, बॉम्बे, कानपुर, मद्रास और हैदराबाद शामिल हैं।

ईएक्सएल भी पीछे नहीं

आउटसोर्सिंग और एनालिटिक्स सर्विस प्रोवाइडर ईएक्सएल भी टॉप प्रोवाइडर्स में शामिल रही। कंपनी ने आठ आईआईटी विजिट किए, जिनमें बॉम्बे, दिल्ली, कानपुर, खड़गपुर, रूड़की, मद्रास, गुवाहाटी के साथ-साथ बीएचयू भी शामिल हैं। कंपनी ने इन संस्थाओं में 127 ऑफर्स दिए हैं, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 111 था।

…इन्होंने दिए सबसे ज्यादा ऑफर्स

आईआईटी गुवाहाटी 
सैमसंग (25), डेटा एनालिटिक्स फर्म फिको (15) और रिलायंस इंडस्ट्रीज (11)

आईआईटी खड़गपुर
कोल इंडिया (26), सैमसंग (22), ईएक्सएल (22), मेंटर ग्राफिक्स (14), जेडएस एसोसिएट्स (14)

आईआईटी रूड़की
सैमसंग (26), विप्रो (23), माइक्रोसॉफ्ट (17), रिलायंस इंडस्ट्रीज (16), सिटी टॉप सर्विसेस (15), ईएक्सएल (15)

आईआईटी बीएचयू (प्री-प्लेसमेंट ऑफर्स भी शामिल)
सैमसंग (44), गोल्डमैन सैक्स (23), सिटी ग्रुप (22), कैपजेमिनी (21)

Home / Business / Industry / सबसे ज्यादा आईआईटीयंस को नौकरी देगी सैमसंग!

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो