scriptटाटा स्टील को तीसरी तिमाही में 2127 करोड़ रुपए का घाटा | Tata Steel: posts cons net loss of Rs 2127 cr in Q3 | Patrika News

टाटा स्टील को तीसरी तिमाही में 2127 करोड़ रुपए का घाटा

Published: Feb 05, 2016 03:20:00 pm

टाटा स्टील को वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में 2127 करोड़ रुपए का घाटा, 2015 में 157.1 करोड़ रुपए का हुआ था मुनाफा

tata steel in loss

tata steel in loss

नई दिल्ली। टाटा स्टील को वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में 2127 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। इससे पहले वित्त वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में टाटा स्टील को 157.1 करोड़ रुपए मुनाफा हुआ था। वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में टाटा स्टील की आय 16.63 फीसदी घटकर 28,039 करोड़ रुपए रही है। वित्त वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में टाटा स्टील की आय 33633.2 करोड़ रुपए रही थी।

टाटा स्टील की अन्य आय 321.5 करोड़ रुपए
साल दर साल आधार पर तीसरी तिमाही में टाटा स्टील का एबिटडा 3077 करोड़ रुपए से घटकर 1489 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में टाटा स्टील का एबिटडा मार्जिन 9.1 फीसदी से घटकर 5.3 फीसदी रहा है। सालाना आधार पर दूसरी तिमाही में टाटा स्टील की अन्य आय 321.5 करोड़ रुपए से बढ़कर 2,938 करोड़ रुपए रही है।

यूरोपीय कारोबार का कुल टर्नओवर 16,948 करोड़

वित्त वर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में टाटा स्टील को 563.7 करोड़ रुपए का अतिरिक्त घाटा हुआ है। वित्त वर्ष 2015 की दूसरी तिमाही में टाटा स्टील को 1,145 करोड़ रुपए का अतिरिक्त मुनाफा हुआ था। जुलाई-सितंबर तिमाही में टाटा स्टील के यूरोपीय कारोबार का एबिटडा घाटा 238 करोड़ रुपए रहा है। जुलाई-सितंबर तिमाही में टाटा स्टील के यूरोपीय कारोबार का कुल टर्नओवर 16,948 करोड़ रुपए रहा है।

स्टील बिजनेस की आय 32,524 करोड़
वित्त वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में टाटा स्टील के स्टील बिजनेज में 81.2 करोड़ रूपए का एबिट लॉस देखने को मिला जबकि वित्त वर्ष 2015 की तीसरी तिमाही में कंपनी के स्टील बिजनेस का एबिट मुनाफा 2,453 करोड़ रुपए रहा था। सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में टाटा स्टील के स्टील बिजनेस की आय 32,524 करोड़ रुपए से घटकर 26821 करोड़ रुपए रही है।

हॉट मेटल प्रोडक्शन 26.9 लाख टन

तीसरी तिमाही में टाटा स्टील के भारतीय कारोबार का हॉट मेटल प्रोडक्शन 26.9 लाख टन और क्रूड स्टील प्रोडक्शन 25.5 लाख टन रहा। सालाना आधार पर तीसरी तिमाही में टाटा स्टील के भारतीय कारोबार का एबिटडा 1,979 करोड़ रुपए से घटकर 1523 करोड़ रुपए रहा है। वहीं इस अवधि में कंपनी के भारतीय कारोबार का मुनाफा पिछले साल की समान अवधि के 881 करोड़ रुपए मुकाबले 453 करोड़ रुपए रहा है। जबकि वित्तवर्ष 2016 की दूसरी तिमाही में कंपनी के भारतीय कारोबार का मुनाफा 2,523 करोड़ रुपए रहा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो