scriptटीसीएस को झटका, मुनाफे में 6 फीसदी गिरावट  | TCS shocks 6% drop in profits | Patrika News
उद्योग जगत

टीसीएस को झटका, मुनाफे में 6 फीसदी गिरावट 

 देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेस (टीसीएस) को तगड़ा झटका लगा है। जून, 2017 में समाप्त क्वार्टर के दौरान उसका कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट 6 फीसदी घटकर 5945 करोड़ रुपए रह गया, जबकि इससे पिछले क्वार्टर में यह लगभग 6610 करोड़ रुपए रहा था।

Jul 13, 2017 / 07:58 pm

manish ranjan

Tata Consultancy Services

Tata Consultancy Services

नई दिल्ली।  देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेस (टीसीएस) को तगड़ा झटका लगा है। जून, 2017 में समाप्त क्वार्टर के दौरान उसका कंसॉलिडेटेड प्रॉफिट 6 फीसदी घटकर 5945 करोड़ रुपए रह गया, जबकि इससे पिछले क्वार्टर में यह लगभग 6610 करोड़ रुपए रहा था। हालांकि वित्त वर्ष 2017-18 के पहले क्वार्टर के दौरान कंपनी के रेवेन्यू में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई, जो 29584 करोड़ रुपए रहा।


 वहीं मार्च, 2017 में समाप्त क्वार्टर के दौरान रेवेन्यू लगभग 29600 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी 7 रुपए के एंटरिम डिविडेंड का भी एलान किया। अप्रैल-जून, 2017 के दौरान कंपनी स्टाफ कॉस्ट में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई, जो लगभग 16180 करोड़ रुपए हो गई। वहीं इससे पिछले क्वार्टर में यह आंकड़ा 15690 करोड़ रुपए रहा था।


कंपनी के सीओओ गणपति सुब्रमण्यन ने आने वाले क्वार्टर्स में ग्रोथ का मूमेंटम बरकरार रहने का भरोसा जाहिर किया। जून, 2017 में समाप्त क्वार्टर के दौरान कंपनी की डिजिटल सेल्स में 7.6 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। हालांकि कुल सेल्स की तुलना में डिजिटल सेल्स लगभग 18.9 फीसदी रही। टीसीएस ने फाइनेंशियल ईयर 2017-18 के दौरान ऑपरेटिंग मार्जिन 26 से 28 फीसदी रहने का अनुमान जाहिर किया। हालांकि इस क्वार्टर में यह आंकड़ा 23.4 फीसदी रहा, जबकि इससे पिछले क्वार्टर में यह 25.7 फीसदी रहा था।

Home / Business / Industry / टीसीएस को झटका, मुनाफे में 6 फीसदी गिरावट 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो