scriptदीवाली की बूम और ATM क्लोन की दहशत, कोई चुरा न ले आपका पैसा | ATM clone is coming to stolen money in your ATM | Patrika News
जबलपुर

दीवाली की बूम और ATM क्लोन की दहशत, कोई चुरा न ले आपका पैसा

एटीएम कार्ड के डेटा चोरी ने त्योहारी सीजन में खरीदारों से लेकर व्यापारियों तक की नींद उड़ा दी है।

जबलपुरOct 21, 2016 / 01:06 pm

Abha Sen

cyber crime, know all secrets and tricks of cyber

cyber crime, know all secrets and tricks of cyber criminals, Online fraud, e commerce, gate way, online payment option, carding, sagar hindi news, madhya pradesh news in hindi

जबलपुर। मौसम और त्योहार के अनुसार ही शातिर अपराधी बदमाशी का कोई न कोई रास्ता निकाल ही लेते हैं। एटीएम कार्ड के डेटा चोरी ने त्योहारी सीजन में खरीदारों से लेकर व्यापारियों तक की नींद उड़ा दी है। एटीएम के माध्यम से लेन-देन करने वाले लोग डरे हुए हैं। हालांकि आरबीआई के प्रावधानों के अनुसार ग्राहकों का पैसा नहीं डूबेगा। साइबर विशेषज्ञों और बैंकिंग सेक्टर के जानकारों की मानें तो थोड़ी सी सावधानी से हर कोई अपने एटीएम के ट्रांजेक्शन को सिक्योर कर सकता है।

धनतेरस और दीवाली के चलते मार्केट बूम पर है। एेसे में एटीएम के क्लोनिंग की खबर से लोग दहशत में हैं। शहर में अगले 10 दिन बाजार सबसे अधिक गुलजार रहेंगे। लोग ऑनलाइन पेमेंट के साथ ही दूसरे बैंकों का एटीएम के उपयोग से बचने लगे हैं। 

ऐसे बचें फ्रॉड से 
-उपभोक्ता पिन नंबर बदल लें।
-त्योहारी सीजन में कार्ड से भुगतान करने से बचें
-बैंकों में आवेदन देकर कुछ दिनों के लिए एटीएम से या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन पर रोक लगवा दें।
-सिक्योर पिन नंबर बनाएं
-इसके लिए एक सीरियल के अंकों का प्रयोग न करें
-बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराएं
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो