script फिल्मी सितारों को पसंद आता है नर्मदा का यह तट, देखें VIDEO | bhedaghat waterfall in jabalpur | Patrika News

 फिल्मी सितारों को पसंद आता है नर्मदा का यह तट, देखें VIDEO

locationजबलपुरPublished: Dec 20, 2016 03:30:00 pm

Submitted by:

neeraj mishra

जबलपुर का भेड़ाघाट संगमरमरी वादियों से घिरा है, जहां कई फिल्में बनाई जा चुकी हैं

bhedaghat

bhedaghat

जबलपुर। मध्यप्रदेश की जीवन रेखा नर्मदा को बचाने के लिए प्रदेश सरकार ने नर्मदा सेवा यात्रा शुरू की है। नर्मदा के तट पर ऐसे प्रपात हैं, जो किसी को भी सम्मोहित कर सकते हैं। हम यहां जबलपुर स्थित भेड़ाघाट जल प्रपात की बात कर रहे हैं। यहां संगमरमरी चट्टानों के बीच से गुजरती नर्मदा ऐसा रंग बिखेरती है कि देखने वाले मुग्ध हो जाते हैं। इस लोकेशन को कई फिल्मों में दिखाया भी जा चुका है।


जबलपुर से 15 किलोमीटर दूर स्थित भेड़ाघाट जलप्रपात लोगों को खासा रास आता है। यहां नर्मदा नदी चट्टानों से गिरती है। जिससे धुंआ जैसी लोकेशन तैयार हो जाती है। संगमरमरी चट्टानों से गिरती नर्मदा का सौंदर्य यहां देखने लायक होता है। देश-विदेश से लाखों सैलानी प्रतिवर्ष यहां पहुंचते हैं। भेड़ाघाट के आस-पास नर्मदा का सौंदर्य सैलानियों के लिए सदैव आकर्षण का केेन्द्र रहा है।


1960 में हुई थी पहली बार शूटिंग

भेड़ाघाट में पहली बार 1960 में फिल्म की शूटिंग हुई थी। यह लोकेशन जिस देश में गंगा बहती है में पहली बार दिखाई गई थी। अब तक दर्जनों फिल्मों की शूटिंग यहां हो चुकी है। ऋतिक रोशन की मोहन जोदारो, शाहरूख खान की अशोका जैसी बहुचर्चित फिल्मों में भी यह लोकेशन दिखाई गई है। यहां जैकी श्रॉफ भी अभिनय कर चुके हैं। यहां वैजयंती माला ने संगमरमरी वादियों में बंसती पवन गीत में अभिनय किया था। वहीं फिल्म अशोका में करीना कपूर पर एक गाना भी यहां फिल्माया गया था।


भेड़ाघाट में ये है खास

– संगमरमरी चट्टानों से गिरता नर्मदा का पानी धुंध जैसा सौंदर्य पैदा करता है।
– भेड़ाघाट प्रपात चट्टानों के गिरती नर्मदा का सौंदर्य बढ़ा देता है।
– चट्टानों के बीच से निकली नर्मदा कई प्रपता बनाती है।
– संगमरमरी चट्टानों के बीच हरियाली मुख्य आकर्षण है।
– बड़ी चट्टानों के बीच से गुजरती नर्मदा झील जैसी दिखती है।
– बंदरकूदनी का दृश्य मुख्य आकर्षण का केन्द्र है।


इनने की तारीफ

– केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने भेड़ाघाट को मिनी नियाग्रा प्रपात की संज्ञा दी थी। वे शादी समारोह में शामिल होने जबलपुर आए थे।
– फिल्म डॉयरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने कहा था कि यहां बिखरा सौंदर्य सिंधुघाट सभ्यता जैसा लगता है। 
– फिल्म अभिनेत्री करीना कपूर ने कहा था कि भेड़ाघाट वाकई लाजवाब है। यहां की वादियों से गुजरती नर्मदा झील जैसी लगती है।


– फिल्म अभिनेता हैदर खान यहां की वादियां देखकर मोहित हो गए थे। यहां खींची गई तस्वीरों को उनने फेसबुक पर भी शेयर किया था।
– राजकपूर-बैजंती माला ने यहां जिस देश में गंगा बहती है कि शूटिंग की थी। उन्होंने यहां की सुंदरता को खूब सराहा था।
– अभिनेता प्रेमनाथ जबलपुर के रहने वाले थे। उनके साथ आए बॉलीवुड के कई सितारे यहां की तारीफ कर चुके हैं। 
– डॉयरेक्टर प्रकाश झा ने भेड़ाघाट की सुंदरता की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि यहां का प्राकृतिक सौंदर्य वाकई लाजवाब है। 

bhedaghat

इन फिल्मों की हुई शूटिंग

– जिस देश में गंगा बहती है
– आवारा
– प्राण जाए पर वचन न जाए
– गंगा की सौगंध
– अशोका
– मैरिड टू अमेरिका
– मछली जल की रानी है
– द रिलीजियस फ्लावर्स
– मोहनजोदड़ो
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो