script VIDEO: रेलवे के जन आहार में मिला कॉकरोच, सागर स्टेशन का मामला | cockroach found in railway food at sagar station | Patrika News
जबलपुर

 VIDEO: रेलवे के जन आहार में मिला कॉकरोच, सागर स्टेशन का मामला

रेलवे प्रबंधक को दी गई शिकायत, कार्रवाई करने की मांग

जबलपुरNov 12, 2016 / 01:46 pm

neeraj mishra

indian railway food

indian railway food

जबलपुर। रेलवे की आहार योजना पर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। ताजा मामला सागर प्लेट फार्म पर चल रही जन आहार योजना से संबंधित है। यहां उपभोक्ता को परोसी गई दाल में कॉकरोच मिला। इसकी शिकायत भी की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूरी में उपभोक्ता ने डीआरएम ऑफिस जबलपुर में शिकायत की। शिकायर्ता ने बकायदा कॉकरोच का वीडियो भी जारी किया।


indian railway food

रेलवे टैगोर कॉलोनी जबलपुर के रहने वाले दीपक अहिरवार ने बताया कि वे सागर से जबलपुर आ रहे थे। इस दौरान उन्होंने सागर प्लेटफार्म नम्बर एक पर स्थित जन आहार में भोजन किया। भोजन करने के दौरान उन्हें दाल में कॉकरोच मिला। जिसकी शिकायत उन्होंने तत्काल की। इसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई उल्टा उनसे 70 रुपए थाली के वसूल लिए गए।

होने लगी उल्टी

दीपक ने बताया कि खाना खाने के बाद उन्हें उल्टियां होने लगीं। इसके बाद वे ट्रेन से जबलपुर पहुंचे और उन्होंने डीआरएम ऑफिस में लिखित शिकायत दी।

Home / Jabalpur /  VIDEO: रेलवे के जन आहार में मिला कॉकरोच, सागर स्टेशन का मामला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो