scriptलाइव: टूटी पुलिया से गुजर रहीं थीं शक्तिपुंज एक्सप्रेस, मालगाड़ी… तभी टूट गई पुलिया और फिर | Live: passing the Shaktipunj Express with Goods train of Broken culvert... and then | Patrika News
जबलपुर

लाइव: टूटी पुलिया से गुजर रहीं थीं शक्तिपुंज एक्सप्रेस, मालगाड़ी… तभी टूट गई पुलिया और फिर

कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर देवरा स्टेशन के पास मालगाड़ी पटरी से उतर गई रेल यातयात बुरी तरह प्रभावित

जबलपुरNov 04, 2016 / 12:13 pm

Lali Kosta

train accident live, train accidents live videos,

train accident live, train accidents live videos, train accidents, trains Viral videos, Shaktipunj Express, Goods train, Broken culvert, broken bridge

जबलपुर। शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे पश्चिम मध्य रेलवे के देवरा स्टेशन के पास पचौर बंधा की पुलिया टूट गई। जिससे कोयला ले जा रही मालगाड़ी के दो दर्जन डिब्बे पलट पटरी से उतर कर पलट गए। वहीं कुछ ही मिनट पहले ही यात्री गाड़ी शक्तिपुंज एक्सप्रेस पुलिया से गुजरी थी। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई । मालगाड़ी पटरी से उतरने के कारण इस इकहरे रेलखण्ड में यातायात पूरी तरह से अवरुद्ध है। दुर्घटना स्थल पर सुधार कार्य शुरू कर दिया गया है। जबलपुर मंडल व कटनी से वरिष्ठ रेल अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं। घटना के बाद कटनी तथा एनकेजे में सायरन बजते ही रेल अमला हरकत में आ गया। सिंगल रेलट्रेक वाले इस रेलखंड पर रेल यातायात प्रभावित होने से जबलपुर जाने वाली इंटरसिटी सहित कुछ पैसेंजर ट्रेने प्रभावित हुई हैं। एनकेजे से क्रेन व सुधार कार्य दल रवाना हो चूका है। 
 Madhya Pradesh State Highway 22
सूत्रों के अनुसार मालगाड़ी के 20 से अधिक डिब्बे पटरी से पुलिया टूटने से पलट गए हैं। इससे चौपन रेल लाइन पूरी तरह से बंद हो गया है। जबलपुर की ओर जाने वाली 10 ट्रेनें मालगाड़ी व पैसेंजर गाडिय़ा प्रभावित हुई हैं। इसके अलावा कोयले का परिवहन भी प्रभावित हुआ है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो