scriptदक्षिणी कैलिफोर्निया की एक मस्जिद में लगी आग | FB investigating fire at coachella valley mosque southern california | Patrika News

दक्षिणी कैलिफोर्निया की एक मस्जिद में लगी आग

Published: Dec 12, 2015 04:15:00 pm

Submitted by:

दक्षिणी कैलिफोर्निया की एक मस्जिद में आग लग गई।
रिवरसाइड काउंटी अग्निशमन विभाग के अनुसार, इमारत की सामने की लॉबी में आग
पर काबू पा लिया गया और इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।

दक्षिणी कैलिफोर्निया की एक मस्जिद में आग लग गई। रिवरसाइड काउंटी अग्निशमन विभाग के अनुसार, इमारत की सामने की लॉबी में आग पर काबू पा लिया गया और इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ।

यहां के इमाम के अनुसार घटना के समय वहां मौजूद लोगों का मानना है कि यह आग जानबूझकर लगाई गई थी। शुक्रवार दोपहर बाद आग पाम स्प्रिंग्स के इस्लामिक सेंटर में लगने की सूचना दी गई थी।

एफबीआई की प्रवक्ता लौरा ईमिलर ने बताया कि आग लगने का कारण पता लगाने के लिए एजेंसी स्थानीय कानून प्रवर्तन की सहायता करेगी।

मस्जिद के कार्यवाहक इमाम रेमुंदो नूर ने कहा कि वहां मौजूद लोगों को ‘जोरदार धमाके’ की आवाज सुनाई दी और उन्होंने आग जलती देखी। मस्जिद में बम विस्फोट किया गया जिससे आग लग गई।



यह मस्जिद सान बर्नार्डिनो से करीब 75 मील (120 किलोमीटर) दूर है जहां एक दंपति ने पिछले सप्ताह गोलीबारी की थी जिसमें 14 लोगों की मौत हो गई थी। संघीय अधिकारियों का कहना है कि दंपति इस्लामी चरमपंथ से प्रभावित था।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो