scriptठसाठस चल रहीं यूपी-बिहार की ट्रेनें, सीट छोड़िए घुसना भी नामुमकिन | no room in trains of uttar pradesh and bihar | Patrika News

ठसाठस चल रहीं यूपी-बिहार की ट्रेनें, सीट छोड़िए घुसना भी नामुमकिन

locationजबलपुरPublished: Apr 16, 2016 10:49:00 am

Submitted by:

टॉयलेट में भी बैठकर सफर करने को मजबूर यात्री, स्लीपर कोच में भी जनरल सी भीड़, मुंबई-साउथ की ओर भी 200 तक पहुंची वेटिंग, यूपी-बिहार की ओर जाने वाली टे्रनों में नो रूम।

train

train

जबलपुर। शादी-ब्याह का सीजन शुरू होते ही टे्रनों में बर्थ की मारामारी बढ़ गई है। स्कूलों की छुट्टी लगने के बाद हालात और विकट हो जाएंगे। जबलपुर होकर यूपी-बिहार की ओर जाने वाली टे्रनों में पैर रखने की भी जगह नहीं है। कई टे्रनों में स्लीपर कोच में नो रूम की स्थिति है। वेटिंग का आंकड़ा दो सौ तक पहुंच गया है। स्थिति यह है कि लोग टे्रनों के टायलेट तक में बैठकर यात्रा करने मजबूर हैं। जबलपुर होकर मुंबई व दक्षिण की ओर जाने वाली टे्रनों में भी भारी भीड़ है। टे्रनों में यात्रियों के इस रेले का सिलसिला जून तक जारी रहेगा। 

मुश्किल भरा सफर 
यूपी-बिहार की ओर जाने वाली टे्रनें ठसाठस चल रही हैं। गुरुवार को दोपहर पौने दो बजे प्लेटफॉर्म 5 पर आई 12322 कोलकाता मेल के एस-3 कोच व जनरल कोच 10437 के टॉयलेट में बैठकर यात्रा कर रहे थे। लोगों ने विकलांग कोच, महिला कोच, पेंट्रीकार तक में कब्जा जमा लिया था।

स्लीपर कोचों तक में पैर रखने की जगह नहीं थी। इसी तरह 12149 डाउन पुणे-पाटलिपुत्र सुपरफास्ट, 12141 डाउन एलटीटी-पाटलिपुत्र सुपरफास्ट, 11093 डाउन मुंबई-वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस, 13202 डाउन एलटीटी-राजेन्द्र नगर जनता एक्सप्रेस, 19045 डाउन ताप्ती गंगा एक्सप्रेस, 12791 डाउन सिकंदराबाद-पाटलिपुत्र सुपरफास्ट, 12167 डाउन सुपरफास्ट, 12295 डाउन संघमित्रा एक्सप्रेस में पैर रखने की जगह नहीं थी। इन टे्रनों के गेटों पर यात्री लटके हुए थे।

सीट को लेकर विवाद
टे्रनों में जगह नहीं मिलने से यात्रियों में विवाद और झगड़े भी हो रहे हैं। काशी एक्सप्रेस के जनरल कोच में सवार यात्री दयाशंकर से कटनी से सवार हुए यात्रियों ने सीट में बैठने को लेकर मारपीट कर दी। शिकायत के बाद मारपीट करने वाले कोच से उतरकर गायब हो गए। गुवाहाटी एक्सप्रेस में भी यात्रियों में सीट पर बैठने को लेकर विवाद हो गया। मुंबई से हावड़ा जा रही डाउन मेल के जनरल कोच 10463 में भी सीट में बैठने न देने पर प्रकाश नामक यात्री से जबलपुर से सवार हुए दो यात्रियों ने मारपीट कर दी। 

समर सीजन में टे्रनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ जाती है। टे्रनों में एक्स्ट्रा कोच लगाकर यात्रियों को राहत देने के प्रयास किए जा रहे हैं। 
-सुरेन्द्र यादव, सीपीआरओ, जबलपुर जोन 

अटारी में बढ़े यात्री 
जबलपुर से दिल्ली-अमृतसर होकर अटारी तक 5 अप्रैल से प्रारंभ हुई स्पेशल टे्रन के यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। जबलपुर से अटारी तक अब तक तीन बार ट्रेन गई है।

ट्रेनों की स्थिति
15017 काशी एक्सप्रेस 16,17,18,19, 20 अप्रैल-नो रूम
11059 छपरा एक्सप्रेस 17,20,22, 24 अप्रैल -नो रूम
12322 कोलकाता मेल 16 अप्रैल -नो रूम
19045 ताप्ती गंगा एक्सप्रेस 16 अप्रैल -नो रूम
13202 जनता एक्सप्रेस 16, 17 अप्रैल -नो रूम
11065 दरभंगा एक्सप्रेस 27 अप्रैल – 73 से 156 वेटिंग 
11037 गोरखपुर एक्सप्रेस 16 अप्रैल नो रूम, 22 को 166 वेटिंग 
12149 पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 20 अप्रैल – 70 से 138 वेटिंग 
12295 संघमित्रा एक्सप्रेस 16 को नो रूम, 17 से 20 तक 90 से 101 वेटिंग
(नोट: डाउन दिशा की टे्रनों में स्लीपर क्लास की स्थिति
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो