scriptकोर्स अधूरा छोडऩे वाले छात्रों से की जाएगी रिकवरी, आप भी जानें | recovery from students who quit course | Patrika News

कोर्स अधूरा छोडऩे वाले छात्रों से की जाएगी रिकवरी, आप भी जानें

locationजबलपुरPublished: Nov 30, 2016 10:01:00 pm

Submitted by:

neeraj mishra

आदिवासी विकास एवं आदिम जाति कल्याण विभाग ने तय किए 9 छात्रों के नाम

PS misleading, uploaded on the portal schedule

PS misleading, uploaded on the portal schedule

जबलपुर। एक कोर्स अधूरा छोड़कर दूसरे कोर्स में एडमिशन लेने वाले छात्रों पर रिकवरी निकाली गई है। ‘स्कॉलरशिप 2.0 पोर्टल के जरिए एेसे छात्रों के प्रकरणों का खुलासा हुआ है। आदिवासी विकास एवं आदिम जाति कल्याण विभाग ने प्रोफे शनल कोर्स करने वाले एेसे छात्र-छात्राओं पर रिकवरी निकाली है। 

इन छात्र-छात्राओं ने इंजीनियरिंग, चिकित्सा व कृषि जैसे प्रोफे शनल कोर्स के लिए एडमिशन लिया, स्कॉलरशिप ली, लेकिन पढ़ाई पूरी नहीं की। आदिवासी विकास व आदिम जाति कल्याण विभाग की उपायुक्त शिल्पा जैन ने बताया कि केवल उन्हीं छात्रों पर रिकवरी निकली है जो नियमों की अनदेखी कर कोर्स बदल रहे हैं।

इतनी रिकवरी

43933, 8472, 9054, 7150, 10960, 6944, 9059, 11760 और 5100 रुपए।




loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो