scriptजबलपुर से अटारी तक दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन | special train will run from Jabalpur to Attari | Patrika News
जबलपुर

जबलपुर से अटारी तक दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन

अमृतसर तक ट्रेन की मांग पूरी, 2 अप्रैल  से चलेगी

जबलपुरMar 22, 2016 / 05:53 am

The passenger

The water was allowed to take the Utkal-X. The passenger

जबलपुर। जबलपुर से अमृतसर तक सीधी ट्रेन चलने का सालों पुराना सपना पूरा होने जा रहा है। इसकी राह की सभी बाधाएं दूर करते हुए पश्चिम मध्य रेल ने जबलपुर से पाकिस्तान बार्डर स्थित अटारी तक स्पेशल ट्रेन दौड़ाने की तैयारी कर ली है। यह स्पेशल ट्रेन आगामी दो अप्रैल से शुरू होगी। 

सप्ताह में दो दिन फेरे 
यह स्पेशल ट्रेन सप्ताह में दो दिन चलेगी। 01707 जबलपुर-अटारी स्पेशल हर मंगलवार व शनिवार को यहां से सुबह सवा नौ बजे रवाना होगी। इसका संचालन 2 अप्रैल से 29 जून तक होगा। 01708 अटारी-जबलपुर स्पेशल हर बुधवार व रविवार को अटारी से दोपहर पौने तीन बजे छूटेगी। पमरे के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि महाप्रबंधक चंद्रा ने अमृतसर में दिक्कतों के चलते उससे 32 किमी पाक बार्डर स्थित अटारी तक स्पेशल ट्रेन की स्वीकृति प्राप्त कर ली। सिख समाज हर साल इस मांग को उठा रहा था। पहले अमृतसर में रैक की जगह न होने व यातायात के दबाव के कारण फिर इनकार कर दिया था गया।

इसलिए चलाई स्पेशल
अमृतसर तक सीधी टे्रन की मांग तो सालों से हो रही, लेकिन पमरे पहले तीन माह तक स्पेशल ट्रेन चलाकर यात्रियों की संख्या का आकलन करना चाह रहा है। इस मामले में अधिकारी रिस्क लेने के मूड में नहीं हैं, क्योंकि जोन की डबल डेकर यात्री न मिलने से बंद हो चुकी है, वहीं जबलपुर से इंदौर जाने वाली इंटरसिटी सहित दो अन्य टे्रनों को खाली दौड़ाना पड़ रहा है। अमृतसर के आगे अटारी तक शुरू हो रही स्पेशल ट्रेन को यदि पर्याप्त यात्री मिलते हैं तो भविष्य में इसे नियमित किया जा सकता है। 

जबलपुर से अमृतसर होकर अटारी तक स्पेशल ट्रेन आगामी 2 अप्रैल से प्रारंभ होने जा रही है। इस ट्रेन को सप्ताह में दो दिन चलाया जाएगा। 
-सुरेन्द्र यादव, सीपीआरओ, जबलपुर जोन
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो