Uncategorized

20 फरवरी को होगी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजी पीएससी) परीक्षा-2015 की घोषणआ कर दी गई है। यह परीक्षा कुल 352 पदों के लिए होगी। इसके लिए उम्मीदवार अपना आवेदन 10 दिसंबर 2015 से भर सकते हैं।

Nov 30, 2015 / 12:07 pm

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजी पीएससी) परीक्षा-2015 की घोषणआ कर दी गई है। यह परीक्षा कुल 352 पदों के लिए होगी। इसके लिए उम्मीदवार अपना आवेदन 10 दिसंबर 2015 से भर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 8 जनवरी 2016 को रात 11.59 बजे तक भरे जा सकते हैं। इसमें चयनित उम्मीदवारों की मुख्य परीक्षा 16 से 19 जून 2016 तक होगी।

पीएससी की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, कुल 352 पदों में डिप्टी कलेक्टर के 10 और डीएसपी के 18 पद हैं।

लेखा अधिकारी के 25, पंचायत सहायक परियोजना अधिकारी 41, वित्त विभाग लेखा अधिकारी के 58, बाल विकास परियोजना अधिकारी के 21, नायब तहसीलदार के 45, भू-लेख सहायक अधीक्षक के 31, वाणिज्य कर निरीक्षक के 32, आबकारी उप निरीक्षक के 13, उप पंजीयक के 1, सहकारिता निरीक्षक के 21, सहायक जेल अधीक्षक के 20, सहायक संचालक के 1, रोजगार अधिकारी के 3, वाणिज्य कर अधिकारी के 4, जिला जेल अधीक्षक के 3, सहायक पंजीयक के 3 और जिला जेल सेनानी के दो पद जारी हुए हैं।

प्रारंभिक परीक्षा राज्य के कुल 16 जिलों में आयोजित होगी, जबकि मुख्य परीक्षा पांच केंद्रों में आयोजित होगी, जिसमें रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, जगदलपुर और अंबिकापुर शामिल हैं।

सभी पद ग्रेड-2 के लिए हैं। परीक्षा कोर्स में कुछ बदलाव किए गए हैं। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए सीजी पीएससी डॉट जीओवी डॉट इन पर लॉग इन करें।

Home / Uncategorized / 20 फरवरी को होगी पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.