scriptजेईई मेन के नतीजे, कट ऑफ घटी, खुशी बढ़ी | JEE main results, the cutoff occurred Enhanced pleasure | Patrika News

जेईई मेन के नतीजे, कट ऑफ घटी, खुशी बढ़ी

locationजयपुरPublished: Apr 28, 2016 05:47:00 am

सीबीएसई की ओर से बुधवार शाम जेईई-मेन का स्कोर जारी कर
दिया गया। दिनभर इंतजार के बाद शाम साढ़े पांच बजे जारी हुए स्कोर में
जेईई-एडवांस की पात्रता के लिए 360 में से सामान्य श्रेणी के लिए

Jaipur news

Jaipur news

जयपुर/कोटा. सीबीएसई की ओर से बुधवार शाम जेईई-मेन का स्कोर जारी कर दिया गया। दिनभर इंतजार के बाद शाम साढ़े पांच बजे जारी हुए स्कोर में जेईई-एडवांस की पात्रता के लिए 360 में से सामान्य श्रेणी के लिए 100, ओबीसी के लिए 70, एससी के लिए 52 और एसटी के लिए 48 अंक कटऑफ रहा। कटऑफ के आधार पर इस वर्ष दो लाख विद्यार्थी जेईई-एडवांस देंगे।


ये देंगे एडवांस…

सामान्य : 1,01,000
ओबीसी : 54,000
एससी : 30,000
एसटी : 15,000

यहां मिलेगा प्रवेश…
जेईई-मेन के जरिए देश के 31 एनआईटी, 18 ट्रिपलआईटी, 18 सेन्ट्रल फण्डेड इंस्टीट्यूट की करीब 25 हजार सीटों पर सीधा प्रवेश मिलता है। इसके अलावा इस स्कोर के आधार पर देश के कई राज्यों के इंजीनियरिंग कॉलेजों में भी प्रवेश दिया जाता है।

कल से एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन
जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन 29 अप्रेल से 4 मई के बीच होंगे। एडवांस के प्रवेश पत्र 11 से 22 मई तक डाउनलोड किए जा सकेंगे। परीक्षा 22 मई को दो पारियों में होगी। परिणाम 12 जून को जारी किया जाएगा। इसके बाद जेईई-मेन के स्कोर के 60 प्रतिशत एवं परीक्षार्थियों द्वारा 12वीं बोर्ड में प्राप्तांकों के 40 प्रतिशत अंक जोड़कर 30 जून को ऑल इंडिया रैंक घोषित होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो