scriptलाइफलाइन पर अब1000 की जगह 2100 दवाएं आधे दाम पर | Lifeline on 2100 instead of 1,000 drugs at half the price | Patrika News

लाइफलाइन पर अब1000 की जगह 2100 दवाएं आधे दाम पर

locationजयपुरPublished: Sep 01, 2015 01:19:00 am

सवाई मानसिंह
(एसएमएस) अस्पताल के लाइफलाइन स्टोरों पर सोमवार रात 12 बजे से करीब 2100 दवाएं
सस्ती दर पर मिलनी शुरू हो गई

Sawai Mansingh Hospital

Sawai Mansingh Hospital

जयपुर । सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल के लाइफलाइन स्टोरों पर सोमवार रात 12 बजे से करीब 2100 दवाएं सस्ती दर पर मिलनी शुरू हो गई। पहले यह संख्या 1000 के आसपास थी। ऎसा लाइफलाइन का ठेका बदले जाने के कारण हुआ है।

लाइफलाइन पर दवा बाजार से 25 से 50 फीसदी तक सस्ती होती है। एसएमएस के उप अधीक्षक डॉ. सुनीत सिंह राणावत ने कहा, हॉस्पिटल में जल्द ही दो लाइफलाइन स्टोर और खोले जाएंगे। अभी चार हैं। लाइफलाइन पर कमर व गर्दन दर्द से निजात के लिए लगने वाले सपोर्ट कवर, एंटी कैंसर दवा, सर्जिकल सामग्री भी मिलने लग गई। न्यूरोलोजी, कार्डियोलोजी सहित अधिकांश सुपर स्पेशियलिटी विभागों की कुछ दवा भी मुहैया कराने की कोशिश की गई है।

ऎसे पहुंचें लाइफलाइन
अस्पताल के आउटडोर या इमरजेंसी में डॉक्टर को दिखाने के बाद सबसे पहले नि:शुल्क दवा काउंटर पर जाएं।
वहां दवा उपलब्ध नहीं होने पर पेंशनर सहकारी उपभोक्ता तो अन्य मरीज लाइफलाइन स्टोर पर जाएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो