scriptमेट्रो की भेंट चढ़ा 250 वर्ष पुराना मंदिर | Metro crane fell | Patrika News
जयपुर

मेट्रो की भेंट चढ़ा 250 वर्ष पुराना मंदिर

 छोटी चौपड़ पर
त्रिपोलिया बाजार में मेट्रो साइट पर काम कर रही क्रेन रविवार देर रात अचानक गिर
पड़ी

जयपुरMay 04, 2015 / 03:48 am

शंकर शर्मा

crane

crane

जयपुर। छोटी चौपड़ पर त्रिपोलिया बाजार में मेट्रो साइट पर काम कर रही क्रेन रविवार देर रात अचानक गिर पड़ी। क्रेन ने 250 वर्ष पुराने नवल किशोर मंदिर और उसके पीछे बने एक मकान को अपनी चपेट में ले लिया। मंदिर के गर्भगृह समेत छत और पीछे मकान में नुकसान हुआ है। हादसे से लोगों में हड़कंप मच गया।

इसकी सूचना कोतवाली थाने में दी गई, लेकिन लोगों का कहना है कि करीब एक घंटे तक पुलिस नहीं आई। बाद में पुलिस ने मेट्रो के अधिकारियों से मिलकर के्रन को हटाने की कोशिश की, जिसका लोगों ने विरोध किया। इस दौरान जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के सीएमडी निहालचंद गोयल भी मौके पर पहुंचे तो लोगों ने गोयल को घेर लिया और मेट्रो के खिलाफ नारेबाजी की। गोयल को उल्टे पांव लौटना पड़ा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो