scriptहाजीपुर-बछवाड़ा रेल लाइन का दोहरीकरण | doubling of Hajipur - Bachvara railway line | Patrika News
जमुई

हाजीपुर-बछवाड़ा रेल लाइन का दोहरीकरण

रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने पूर्व मध्य रेलवे की हाजीपुर-बछवाड़ा रेल लाइन के दोहरीकरण की आधारशिला रखी…

जमुईApr 12, 2016 / 09:50 pm

श्रीबाबू गुप्ता

Railway Track

Railway Track

जमुई। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने पूर्व मध्य रेलवे की हाजीपुर-बछवाड़ा रेल लाइन के दोहरीकरण की आधारशिला रखी। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पहली बार भारतीय रेलवे देश भर में इतने बड़े पैमाने पर रेल यातायात में खर्चे कर रहा है।

उन्होंने कहा कि रेलवे आने वाले दिनों में और सुगम तथा आधुनिक बनेगी। सिन्हा के साथ केन्द्रीय मंत्री रामविलास पासवान भी समारोह में शामिल थे।

Hindi News/ Jamui / हाजीपुर-बछवाड़ा रेल लाइन का दोहरीकरण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो