scriptपुलिस ने सिंघुल में किया सागौन लकड़ी जब्त | Police seized teak wood in Singul | Patrika News
जांजगीर चंपा

पुलिस ने सिंघुल में किया सागौन लकड़ी जब्त

शिवरीनारायण पुलिस ने अभियान के तहत जुआ एवं सट्टा एक्ट की कार्रवाई के लिए सघन जांच पड़ताल कर रही थी।

जांजगीर चंपाDec 01, 2016 / 05:03 pm

Piyushkant Chaturvedi

Police seized teak wood in Singul

Police seized teak wood in Singul

जांजगीर-चांपा. शिवरीनारायण पुलिस ने अभियान के तहत जुआ एवं सट्टा एक्ट की कार्रवाई के लिए सघन जांच पड़ताल कर रही थी।

तभी मुखबिर की सूचना मिली कि सिंघुल का रामेश्वर श्रीवास पिता परस राम ३८ अपने घर के आंगन में सागौन लकड़ी एवं खिड़की दरवाजे का जखीरा रखा है। सूचना पर स्टॉफ के ग्राम सिंधुल मौके पर जाकर रामेंश्वर श्रीवास को धारा ९१ जाफ्ता फौजदारी का नोटिस दिया।

इसके बाद उसके खिलाफ अन्य धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया है। मौके से सागौन लकड़ी, दरवाजा, दो नग सागौन लकड़ी, लकड़ी फ्रेम, रोशन दान सहित अन्य कई लकड़ी जब्त की है। प्रकरण वन विभाग से संबंधित होने से जांच व अग्रिम वैधानिक कार्रवाई के लिए वन विभाग को अग्रेसित किया गया।

संपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक विवेक पाटले सहित एमएल सूर्यवंशी आरक्षक यशवंत पाटले, राजू कश्यप, संदीप भास्कर, श्याम ओगे्र का योगदान था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो