scriptबेटियो को शिक्षा के साथ दें दीक्षा: मनोरमा | Beti Bachao campaign in jaunpur | Patrika News
जौनपुर

बेटियो को शिक्षा के साथ दें दीक्षा: मनोरमा

 बेटी बचाओ सशक्त बनाओ 

जौनपुरSep 23, 2016 / 11:04 pm

Ashish Shukla

save daughter

save daughter

जौनपुर. बेटियों को शिक्षा के साथ दीक्षा भी दिया जाना चाहिए तभी वे संस्कारिक होगी । उक्त बाते व्रम्ह कुमारी ईश्वरीय बिश्व विद्यालय की ओर से चलाये गये बेटी बचाओ सशक्त बनाओ अभियान के तहत शुक्रवार को निकाले गये रैली के पश्चात अपने सम्बोधन मे मनोरमा ने कही । दल का नेतृत्व कर रही मनोरमा ने महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि बेटियो को आधुनिक तकनीकी के आधार पर जन्म से पहले ही मौत दे दी जा रही है जिसके कारण जनसंख्या का संतुलन बिगड़ रहा है । 

जिस पर लोगो को बिचार करना चाहिए । बेटियां बेटो से कम नही होती है । उनको शिक्षा के साथ दीक्षा भी देनी चाहिए जिससे वे शिक्षित होने के साथ साथ संस्कारिक भी हो सके । इसके पूर्व स्वेत वस्त्र धारी बहनो ने कतार बद्ध रैली निकाल कर लोगो को जागरूक किया । रैली स्थानीय प्रजापति ब्रम्ह कुमारी ईश्वरीय केन्द्र से निकाली गयी । रैली को राजेश ने परम पिता भगवान शिव का ध्वज दिखा कर रवाना किया । 


भगवान शिव ,व भारत माता के साथ ही बिरांगना लक्ष्मी बाई ,मीराबाई ,ब्रम्ह कुमारी की भब्य झांकी आकर्षण का केन्द्र रही । रैली नगर का भ्रमण करते हुए सार्व जनिक डिग्री कालेज पहुच सभा मे तब्दील हो गयी द्यरैली का नेतृत्व बहन सुषमा ने किया द्यइस अवसर पर बहन कु०प्रियम्बका ,कु०पारूल ,कु०लता ,भाई ब्रम्ह कुमार ,राजपाल ,रोहित ,सर्वदा ,शिव शंकर ,बिजय ,अनिल रवि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो