scriptठंड का बढ़ता कहर, लोगों की बढ़ी मुसीबत | Increased trouble of highly winter weather news in hindi | Patrika News

ठंड का बढ़ता कहर, लोगों की बढ़ी मुसीबत

locationजौनपुरPublished: Jan 14, 2017 10:11:00 am

Submitted by:

sarveshwari Mishra

सर्दी का प्रकोप चरम पर 

cold weather

cold weather

जौनपुर. सर्दी का प्रकोप चरम पर चल रहा है। गलन से थोड़ा भी राहत लोगों को नहीं मिल रही है। इधर दो तीन दिनों से हर किसी को गलन भरी सर्दी ने ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है। शुक्रवार को भी सुबह से गलन का प्रभाव बना रहा। ठंड शरीर में चुभती सी महसूस हो रही थी। दिन में चटख धूप निकली लेकिन उससे खास राहत नहीं मिल सकी। ठंडी हवाएं वातावरण में ठंड का एहसास करा रहीं थीं। दरअसल सर्दी का प्रभाव इस बार कुछ अधिक ही है। 

लगातार ठंड का प्रभाव बढ़ता जा रहा है। इधर दो तीन दिनों से जबरदस्त गलन पड़ रही है जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से ही गलन ने हर किसी को सर्दी का अहसास करा दिया। सर्द हवाएं चलने के कारण लोग ठिठुर गये। शरीर में सर्दी चुभती सी महसूस हो रही थी। किसी की हिम्मत बिस्तर से निकलने की नहीं हो रही थी। कई स्थानों पर भोर में अलाव का सहारा लोगों को लेना पड़ा। धूप तो निकली लेकिन वह खास राहत नहीं दे सकी। हवाओं की वजह से मौसम ठंडा बना रहा। दोपहर बाद फिर से गलन बढ़ने लगी। जिसकी वजह से चैराहों पर अलाव जलवा दिए गये ताकि राहगीरों व गरीबों को सर्दी से राहत मिल सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो