scriptकालेज के स्थापना दिवस पर शिक्षक की भूमिका में केंद्रीय गृह मंत्री | The role of the teacher in the college's foundation day, Union Home Minister | Patrika News
जौनपुर

कालेज के स्थापना दिवस पर शिक्षक की भूमिका में केंद्रीय गृह मंत्री

रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सह टीडी कालेज में संस्थापक शताब्दी समारोह में शिक्षक की भूमिका में शामिल हुए।

जौनपुरMar 02, 2015 / 11:05 am

चन्द्र प्रकाश भारती

जौनपुर। रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सह टीडी कालेज में संस्थापक शताब्दी समारोह में शिक्षक की भूमिका में शामिल हुए। इस दौरान वह अपने उद्बोधन में छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद भी करते दिखे। छात्रों से बीच-बीच में सवाल भी उनसे किए।

भाषण में उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी नागरिक से पूछा जाए कि सबसे बढि़या राजा कौन था तो अधिकतर लोग एलेक्जेंडर, नेपोलियन का नाम लेंगे। मेरी नजर में सबसे बढि़या राजा रामचंद्र व राजा हरिश्चंद्र थे। दुनिया की सर्वश्रेष्ठ संस्कृति भारत की है। उन्होंने किसी शिक्षक की तरह यह भी जानकारी दी कि जर्मन फिलास्फर ने कहा है कि भारत को समझना है तो एक जन्म कम पड़ जाएगा।

उन्होंने कहा कि विदेशी लेखक सर विलियम जान्स ने तो यहां तक कह दिया कि संस्कृत ही सारी भाषाओं की जननी रही है। राजनाथ शाह ने छात्रों से कहा कि किसी भाषा का ज्ञान होना बुरी बात नहीं है बस इंसान को अपनी भाषा को नहीं भूलना चाहिए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो