scriptबदमाशों ने वाहनों के जीपीएस का निकाला तोड़ | Break out the vehicle's GPS punks | Patrika News

बदमाशों ने वाहनों के जीपीएस का निकाला तोड़

locationझाबुआPublished: Sep 27, 2016 10:37:00 pm

Submitted by:

Gitesh Dwivedi

  लोकेशन मिलने को भांप कच्चे रास्ते से ले गए वाहन, पुलिस को दे रहे चुनौती, दो टवेरा पर हाथ साफ

jhabua

jhabua

झाबुआ. शहर सहित जिलेभर में बदमाश इन दिनों पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। आए दिन कहीं न कहीं हाथ साफ कर रहे हैं। इनमें से कुछेक को छोड़ दें तो पुलिस आज तक कई चोरियों का सुराग नहीं खोज पाई। रविवार रात को आरटीओ कार्यालय से मॉनीटर, स्केनर और बाड़कुआं से मोटर चुराने के बाद बीती रात बदमाशों ने इंदौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 59 के किनारे से दो टवेरा वाहन गायब कर दिए। एक टवेरा वाहन मिंडल में खड़ा था तो दूसरा छाबड़ा पेट्रोल पंप के आगे खड़ा था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शांतिरत्न जैन का सफेद रंग का टवेरा वाहन एमपी-45-बीबी-1194 उनका चालक मोहित मेड़ा सोमवार रात करीब दो-ढाई बजे शिर्डी से लेकर लौटा। उसने अपने घर के सामने वाहन खड़ा किया और सो गया। जिसे रात में अज्ञात आरोपित चोरी कर ले गए। वाहन में जीपीएस सिस्टम लगा होने से उसकी लोकेशन मिल रही थी। यहां से वाहन लेबड़ होते हुए उज्जैन के समीप जुलवानिया के आसपास लोकेशन बता रहा था। जैन ने बताया कि बदमाशों को जब वाहन में जीपीएस सिस्टम लगा होने के बारे में पता चला तो वे कच्चे रास्ते से वाहन ले जा रहे थे। ग्राम जुलवानिया के समीप वाहन फंस गया था, जिसे वहीं छोड़कर भाग गए। इसी प्रकार छाबड़ा पट्रोल पंप के आगे विनोद बाबेल की सफेद रंग की टवेरा एमपी-45-बीबी-1333 जिसे रात को 11 बजे उन्होंने घर के सामने खड़ा किया था। मंगलवार सुबह 6 बजे बाबेल घूमने के लिए निकले तो वाहन नदारद मिला। जैन और बाबेल ने मंगलवार सुबह कोतवाली में वाहन चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो