scriptटाटा ने उतारी पाॅवरफुल सफारी, कीमत जानकर होश उड़ जाएंगे आपके! | tata launches new powerful version of safari | Patrika News

टाटा ने उतारी पाॅवरफुल सफारी, कीमत जानकर होश उड़ जाएंगे आपके!

Published: Dec 01, 2015 04:38:00 pm

Submitted by:

नई सफारी स्टॉर्म 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंचने में 12.8 सेकेंड का समय लेती है




टाटा मोटर्स ने एसयूवी सफारी स्टॉर्म का नया वर्जन लॉन्च किया है, जो पहले से ज्यादा पावरफुल है। टाटा ने अपने इस नए वर्जन की कीमत 13.52 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जोकि पिछले वेरिएंट से करीब 40,000 रुपए ज्यादा है।

यह नया इंजन सफारी स्टॉर्म के केवल वीएक्स वेरिएंट में ही दिया गया है, जो टू व्हील ड्राइव के साथ उपलब्ध है। उम्मीद जताई जा रही है कि इसे आने वाले समय में 4 व्हील ड्राइव के साथ भी उतारा जा सकता है।

पावर स्पेसिफिकेशन पर एक नजर डाले तो नई सफारी स्टॉर्म में 2.2-लीटर, 4-सिलेंडर वेरिकोर400 डीजल इंजन लगा है जो 156पीएस की पावर व 400एनएम की टॉर्क जनरेट करता है, जो पिछले वेरिएंट के मुकाबले 25 प्रतिशत अधिक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।

नई सफारी स्टॉर्म 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर पहुंचने में 12.8 सेकेंड का समय
लेती है, वहीं 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पर पुराने वर्जन की तुलना में 0.5 सेकेंड जल्दी पहुंची है।

आपको बता दें कि टाटा मोटर्स ने कुछ महीनों पहले भी सफारी स्ट्रॉम का फेसलिफ्ट वर्जन उतारा था, जिसकी कीमत 9.99 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) थी। इसमें 2.2-लीटर वीटीटी वेरिकोर इंजन दिया गया था जो 150पीएस की पावर 4,000आरपीएम पर व 320एनएम की टॉर्क 1700-2700आरपीएम पर जनरेट करता है।

ट्रेंडिंग वीडियो