scriptफिर सक्रिय हुई सीबीआई | CBI had reactivated | Patrika News
झुंझुनू

फिर सक्रिय हुई सीबीआई

साढ़े तीन साल पहले नांगल ग्राम की
एक महिला रहस्मय ढंग से अपनी दो बेटियों के साथ लापता होने के मामले में सीबीआई एक
बार फिर से सक्रिय हो गई है

झुंझुनूOct 04, 2015 / 12:59 am

शंकर शर्मा

Jhunjhunu photo

Jhunjhunu photo

उदयपुरवाटी । साढ़े तीन साल पहले नांगल ग्राम की एक महिला रहस्मय ढंग से अपनी दो बेटियों के साथ लापता होने के मामले में सीबीआई एक बार फिर से सक्रिय हो गई है।

महिला व उसकी बçच्चयों के बारे में जानकारी पर दस लाख रूपए का इनाम भी घोषित कर दिया है। मामले की जांच को लेकर शनिवार को सीबीआई के इंसपेक्टर रामकुमार उदयपुरवाटी पहुंचे। शनिवार को सीबीआई इंस्पेक्टर ने कई जगह से मामले को लेकर जानकारी जुटाई। इस दौरान उनके साथ थाना प्रभारी माधोराम भी मौजूद थे।

सोमवार को सीबीआई के बड़े अधिकारी के आने की संभावना है। गौरतलब है कि 16 मई 2012 को नांगल निवासी संतोष देवी पत्नी ताराचंद बलाई अपनी बेटी सानिया (आठ) तथा गोलू (चार) नांगल ग्राम से अपने पीहर बबाई जाने की बात कहकर घर से निकली थी। लेकिन महिला अपनी दोनों बçच्चयों के साथ पीहर नहीं पहुंची और न ही वापस नांगल लौटी। लापता तीनों की तलाश में पहले भी सीबीआई की टीम यहां डेरा डाल चुकी है लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी। अब एक बार फिर से सीबीआई दस लाख का इनाम घोषित कर लापता महिला व दो बçच्चयों की तलाश को लेकर सक्रिय हो गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो