scriptकलक्टर से मिले चनाना के ग्रामीण | Collector met Cnana countryside | Patrika News

कलक्टर से मिले चनाना के ग्रामीण

locationझुंझुनूPublished: May 28, 2015 12:52:00 am

चनाना युवा विकास मंच व
अंबेडकर युवा जागृति मंच के बैनर तले ग्रामीणों ने चनाना की पहाड़ी में लीज निरस्त
कराने की मांग की है

Jhunjhunu photo

Jhunjhunu photo

झुंझुनूं। चनाना युवा विकास मंच व अंबेडकर युवा जागृति मंच के बैनर तले ग्रामीणों ने चनाना की पहाड़ी में लीज निरस्त कराने की मांग की है। कलक्टर को दिए ज्ञापन में बताया है कि चनाना पहाड़ी में अवैध खनन जारी है, जबकि पहाड़ी से मात्र 50 मीटर दूर लोग बसे हुए हैं।

सौ मीटर दूरी पर ही चिकित्सालय व पहाड़ी पर कई सालों पुराना मंदिर भी है। खनन के कारण चिकित्सालय में आने वाले रोगियों व बस्ती के लोगों को परेशानी होती है। मंदिर को भी क्षति पहुंच रही है। लीज को निरस्त नहीं की गई तो 30 मई को जिला मुख्यालय पर अनशन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में सुरेश बड़सरा, कृष्ण धींवा, दिलीप नायक आदि शामिल थे। इधर, चनाना पहाड़ बचाओ संघर्ष समिति की ओर से 15वें दिन बुधवार को भी धरना जारी रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो