scriptछात्रों का प्रदर्शन जारी | Students continue running | Patrika News

छात्रों का प्रदर्शन जारी

locationझुंझुनूPublished: May 26, 2015 01:14:00 am

आईटीआई की परीक्षा में गलत पेपर
वितरित करने पर उस विषय में फेल हुए आईटीआई छात्रों का छात्र नेता अजय तसीड़ के
नेतृत्व में सोमवार को चौथे दिन भी उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन जारी रहा

 Jhunjhunu photo

Jhunjhunu photo

उदयपुरवाटी। आईटीआई की परीक्षा में गलत पेपर वितरित करने पर उस विषय में फेल हुए आईटीआई छात्रों का छात्र नेता अजय तसीड़ के नेतृत्व में सोमवार को चौथे दिन भी उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन जारी रहा।

फेल हुए छात्र अपनी मांगों को लेकर शाकंभरी गेट से एकत्रित होकर नारेबाजी करते एसडीएम कार्यालय पहुंचे। आईटीआई छात्र पिछले चार दिन से मांगों को लेकर उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे है। प्रदर्शन करने वाले छात्रों का कहना है कि परीक्षा के दौरान उनका ईसी थोरी के पेपर के बजाय ट्रेड थोरी पेपर थमा दिया गया था। गलत पेपर देने के बावजूद उनके द्वारा पेपर सही तरीके से हल किया गया था। उसके बावजूद उस विषय में सभी छात्रों को फेल कर दिया गया।

प्रदर्शन के बाद छात्रों ने परीक्षा में दिया गया ट्रेड थोरी के पेपर की उतरकुंजी के अनुसार पेपर की जांच करने एवं ट्रेड थोरी के पेपर की उतरकुंजी के आधार पर परिणाम घोçष्ात करने की मांग को लेकर कुलपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो