scriptप्रोग्रामर के रिक्त पदों पर भर्ती, 50 हजार सैलरी, Apply soon | Commercial tax department kerala recruitment for Junior Programmer | Patrika News

प्रोग्रामर के रिक्त पदों पर भर्ती, 50 हजार सैलरी, Apply soon

Published: Aug 26, 2016 06:05:00 pm

केरल सरकार ने अनुबंध के आधार पर जूनियर प्रोग्रामर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है

iitians, teach, engineering student, software lang

iitians, teach, engineering student, software language, jawa, c , dotnet, Linux, computer coding, patrika hindi news, mp news in hindi, sagar

वाणिज्यिक कर विभाग, तिरुवनंतपुरम, केरल सरकार ने अनुबंध के आधार पर जूनियर प्रोग्रामर के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया है. अनुबंध की प्रारंभ में अवधि 2 वर्ष की होगी जिसे बाद में बढाया जा सकता हैं. योग्य उम्मीदवार वाणिज्यिक कर विभाग केरल के अधिकारिक वेबसाइट www.keralataxes.gov.in से 07 सितम्बर 2016 शाम 5 बजे तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

जूनियर डेवलपर/जूनियर प्रोग्रामर/असिस्टेंट सॉफ्टवेर डेवलपर/ /सॉफ्टवेर डेवलपर/ /ओपन सोर्स स्पेशलिस्ट/सीनियर सॉफ्टवेर डेवलपर/सीनियर प्रोग्रामर एवं अन्य पदों हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास सम्बंधित विषय में बीई/बीटेक या एमसीए/एमएससी की डिग्री होना आवश्यक है.

सॉफ्टवेर टेक्निकल सपोर्ट इंजीनियर/फील्ड मैनेजमेंट सर्विस सपोर्ट इंजीनियर के पद हेतु आवेदन के लिए उम्मीदवार के पास सम्बन्धित विषय में बीई/बीटेक की डिग्री या बीसीए की डिग्री या सम्बन्धित क्षेत्र में 3 वर्ष के डिप्लोमा की डिग्री होना आवश्यक है.

महत्वपूर्ण तिथि:
ऑनलाइन आवेदन की प्रारम्भ तिथि- 23 अगस्त 2016
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि- 07 सितम्बर 2016

पदों का विवरण:
जूनियर प्रोग्रामर- 05 पद
असिस्टेंट प्रोग्रामर- 05 पद
प्रोग्रामर- 05 पद
ओपन सोर्स स्पेशलिस्ट- 02 पद
प्रोजेक्ट मैनेजमेंट सपोर्ट इंजीनियर- 01 पद
सीनियर प्रोग्रामर- 05 पद
जूनियर डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर- 01 पद
डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर- 01 पद
जूनियर सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर- 01 पद
सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर- 01 पद
सॉफ्टवेर टेक्नीकल सपोर्ट इंजीनियर- 04 पद
फिल्ड मैनेजमेंट सर्विस सपोर्ट इंजीनियर- 02 पद

आयु सीमा:
विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि तक उम्मीदवार की आयु 22 से 55 अवर्ष के बीच होनी चाहिए.
आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छुट दी जाएगी.

चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन प्रशासन द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा/प्रायोगिक परीक्षा एवं व्यक्तिगत साक्षात्कार में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जायेगा.


आवेदन कैसे करें:
योग्य उम्मीदवार वाणिज्यिक कर विभाग केरल के अधिकारिक वेबसाइट www.keralataxes.gov.in से 07 सितम्बर 2016 शाम 5 बजे तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.

विस्तृत अधिसूचना के लिए यहाँ Click करें.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो