scriptफेसबुक कर रहा है तेजी से भर्तियां | Facebook increase its headcount by 48 percent | Patrika News

फेसबुक कर रहा है तेजी से भर्तियां

Published: Apr 23, 2015 12:04:00 pm

वर्ष 2015 की चौथी तिमाही में
फेसबुक में कर्मचारियों की कुल गिनती 10082 तक पहुंच गई थी

facebook patent

facebook patent

नई दिल्ली। पर्क्स और अच्छे सैलेरी पैकेज देने के लिए मश्हूर सोशल नेटवर्किग कंपनी फेसबुक बहुत तेजी से अपना स्टाफ बढ़ा रहा है। बुधवार को फेसबुक की ही एक रिपोर्ट में यह बताया गया कि कंपनी की सेल अनुमान से कम रही है, लेकिन कंपनी ने पिछली तिमाही में 10000 कर्मचारियों का आंकड़ा छू लिया है। 2015 मार्च अंत तक फेसबुक में कुल 10082 कर्मचारी कार्यरत थे। इस आंकड़े की कंपनी के इसी क्वार्टर के पिछले साल के आंकड़े से तुलना की जाए तो कंपनी का हैडकाउंट 48 प्रतिशत से बढ़ा है।

उधर गूगल ने अभी अपनी कमाई से संबंधित रिपोर्ट जारी नहीं की है, लेकिन लगातार तेजी से नौकरियां देने वाले गूगल ने पिछले साल अपने हैडकाउंट में केवल 12 फीसदी की ही बढ़ोतरी दर्ज की थी। फेसबुक से साइज में गूगल पांच गुना बड़ी कंपनी है, लेकिन तीसरी और चौथी तिमाही में कंपनी ने कर्मचारियों की छंटनी की है। इसकी वजह है मोटोरोला मोबिलिटी को लैनोवो को बेचना।

इस मामले पर फेसबुक के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर डेव वेहनर ने बताया कि कंपनी हर जगह बढ़ रही है और यह ग्रोथ रिसर्च और डेवलपमेंट की ओर जा रही है। कंपनी में बड़े पैमाने पर भर्ती पर हैरानी नहीं होनी चाहिए। भविष्य में नौकरियां देने के बारे में डेव ने कहा कि हम इसी तरह टॉप-टेलेंट को आकर्षित करते रहेंगे।

डेव ने बताया कि पिछले दिनों ओक्यूलस, लाइवरेल और वॉट्सएप जैसे कुछ बड़े एक्विजीशंस के कारण भी फेसबुक का हैडकाउंट बढ़ा है। हालांकि फेसबुक ने जब इन इन कंपनियों को खरीदा था, तब यह बहुत छोटी थीं। ओक्यूलस में तक केवल 75 कर्मचारी थे जब जुकरबर्ग ने इसे खरीदा था। इसी तरह लाइवरेल में केवल 170 और वॉट्सएप में केवल 55 कर्मचारी थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो