scriptसरकारी नौकरी : बैंक में क्लर्क की नौकरी पाने का अवसर, करें आवेदन | Government job : Apply for online IBPS Clerical exam 2015 | Patrika News

सरकारी नौकरी : बैंक में क्लर्क की नौकरी पाने का अवसर, करें आवेदन

Published: Aug 01, 2015 09:36:00 am

आईबीपीएस ने विभिन्न सरकारी बैंकों में क्लर्क पद पर भर्ती के लिए
परीक्षा की विज्ञप्ति जारी की है

IBPS Clerk 2015

IBPS Clerk 2015

नई दिल्ली। विभिन्न सरकारी बैंकों में क्लर्क के पद पर भर्ती के लिए आईबीपीएस ने विज्ञप्ति जारी की है। आईबीपीएस हर साल की तरह इस साल भी त्रि-स्तरीय परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। गौरतलब है कि नई व्यवस्था के तहत बैंकों में क्लर्क की नौकरी पाने के लिए आईबीपीएस की परीक्षा पास करना अनिवार्य है।

आयु सीमा

21 वर्ष से 28 वर्ष, आरक्षित वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विधा में स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है।

चयन प्रक्रिया

चयन प्री, मेंस व साक्षात्कार के आधार पर होगा। प्री परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार मेंस की परीक्षा दे सकेंगे और मेंस में क्लीयर होने वालों को ही साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। प्री परीक्षा 5, 6, 12 व 13 दिसंबर 2015 को आयोजित की जाएगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य व ओबीसी वर्ग – 1000 रूपए
आरक्षित वर्ग – 600 रूपए

ऎसे करें आवेदन

इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन तरीके से ही किया जा सकता है। आवेदन 11 अगस्त से 1 सितंबर के बीच किया जा सकता है। आवेदन पूर्ण करने के बाद फॉर्म का प्रिंटआउट ले लें और इसे आगे की प्रक्रिया के लिए सुरक्षित रखें। आवेदन पत्र व अन्य जानकारियों के लिए पर लॉग ऑन करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो